Advertisment

डायबिटीज पेशेंट को करने चाहिए ये 5 ज़रूरी काम

author-image
Swati Bundela
New Update
डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है उनके शरीर में शुगर लेवल का बार बार बढ़ना। आइये जानते हैं डायबिटीज पेशेंट के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कुछ जरूरी बातें। हर रोज डायबिटीज पेशेंट के जरूरी काम कुछ इस प्रकार होने चाहिए-

Advertisment

डायबिटीज पेशेंट के जरूरी काम



1. ब्लड शुगर लेवल चेक करें

Advertisment


मधुमेह के मरीजों के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह सुबह सुबह उठते ही अपने ब्लड के शुगर लेवल को चेक करें क्योंकि इससे उन्हें उनके शरीर में ग्लूकोस लेवल का पता चलता है। यह लेवल सबसे सटीक माना जाता है।

Advertisment

2. एक्सरसाइज जरूर करें



अगर आप डायबिटीज मरीज है तो याद से रोज सुबह या शाम को जोगिंग करने जरूर जाए। इससे आपका ब्लड फ्लो अच्छा रहेगा।
Advertisment




अगर अब वॉकिंग करने बाहर नहीं जा सकते तो घर में ही छोटे-मोटे खेल के लिए या फिर किसी थिरकते गाने पर डांस कर लीजिए।

Advertisment

3. सही से खाना खायें



आप अपने खाने का सबसे ज्यादा ध्यान रखें। अपनी डाइट में शुगर से भरपूर थाना ना रखें। सही खाना खाने से आपका वजन बराबर रहता है जिससे कि आपको दिल की बीमारियां नहीं होतीं।

Advertisment


आप भूल कर भी खाना स्किप ना करें। अगर आप इंसुलिन लेते हैं तो रोज इंसुलिन का शॉट जरूर लें।

4. अपनी दवाइयाँ ज़रूर लें

Advertisment


अपनी दवाइयां लेना बिल्कुल ना भूले। दवाई ना लेने से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है।

5. डायबिटीज पेशेंट के और बाकी टेस्ट भी लें



रोज सुबह ब्लड शुगर लेवल चेक करने के साथ-साथ आप अपने शरीर का यूरिन टेस्ट भी कीजिए। आपके यूरिन टेस्ट का रिजल्ट आपको आपकी तबीयत के बारे में काफी कुछ बताता है जैसे



  • कीटोन लेवल - अगर आपके शरीर में कीटोन है तो अपने डॉक्टर को जरूर बुलाएं क्योंकि आपको कीटो एसिडोसिस भी हो सकता है


  • हेमोगलोबिन टेस्ट - यह आपको पिछले 3 महीनों में एवरेज ब्लड शुगर बताता है।




तो ये थे डायबिटीज पेशेंट के लिए जरूरी काम ।
सेहत
Advertisment