Divorce laws every women should know about

तलाक काफी चुनौतीपूर्ण होता है और पति- पत्नी दोनों को काफी प्रभावित करता है। ऐसे मे महिलाओ को तलाक के कुछ कानून के बारे मे जानना काफी जरूरी है जिससे वह अपने अधिकार को अच्छे से समझे। (Image Credit: Eiges & Orgel)

Rights to Alimony and maintenance

भारत मे तलाक के दौरान या तलाक के बाद पत्नी पति द्वारा alimony की हकदार है। इसमे बच्चों और उनकी पढ़ाई के लिए भुगतान शामिल है। यह उन पत्नियों के लिए है जिन्होंने काभी काम नहीं किया या जिन्होंने शादी के बाद अपना काम छोर दिया हो। (Image Credit: The Economic times)

Rights to child custody

अक्सर बच्चों के मा के साथ emotional attachment को देखते हुए 5 साल से कम उम्र के बच्चों की custody माँ को दी जाती है जो बच्चों केविकास के लिए बहतार मना जाता है। (Image Credit: LinkedIn)

Rights on property

भारत मे तलकशुदा महिला को शादी के दौरान दी गई संपत्ति मे हिस्सेदारी की हकदार है। यह ध्यान रखना जरूरी है की property laws राज्य और क्षेत्र के अनुसार होता है। (Image Credit: Piramal Realty)

Rights of residence

तलाक के बाद महिला को अलग घर मे रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। अगर पति और पत्नी अलग होते है तो उनका पूरा अधिकार है की वो अलग निवास मे रह सके। (Image Credit: Real Business)

Rights to Streedhan

स्त्रीधन महिलाओ को शादी के समय दी गई संपत्ति है। यह दहेज से अलग होता है जो बिना किसी दबाव के महिला को शादी के पहले या बाद मे दिया जाने वाला उपहार है। न्यायालय ने साफ तोर पर कहा है की महिलाओ का स्त्रीधन पर पूरा अधिकार है। (Image Credit: The Economic Times)