Durga Puja में Kolkata के इन लोकप्रिय पंडालों के दर्शन अवश्य करे

कोलकाता जहां पर हर दिन एक त्योहार सा लगता हैI तो सोचिए कि पूजा के वक्त कितनी रौनक होती होगीI यहां पर चाहे दिन हो या रात यह शहर पांच दिनों तक जश्न मनाता हैI यहां पर लोग त्योहार का आनंद उठाने जरूर जाते है- (image credit- The Economic Times)

संतोष मित्र स्क्वेयर

यह जगह शहर के सबसे आलीशान दुर्गा पूजा के लिए जानी जाती है सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भी इकट्ठी हो जाती है इनकी अप्रतिम प्रतिमा को देखने के लिएI खाने से लेकर कपड़ों तक हर किस्म का स्टाल लगता है यहां परI (image credit- AAj Tak Bangla

बागबाजार

कोलकाता की सबसे ऐतिहासिक दुर्गा पूजा है बाग बाजार की पूजा जो 100 साल से ज्यादा चलती आ रही हैI पूजा के वक्त मानो यहां पर कार्निवल सा लगा रहता है जहां पर लोग तरह-तरह के पकवान चखने के लिए, सवारी चढ़ने के लिएI कई नामी कंपनियों के लिए सुनहरा अवसर होता है अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने काI (India Today)

कॉलेज स्क्वेयर

कॉलेज स्क्वेयर में स्थित यह दुर्गा पूजा एक झील के पास बनी हुई हैI यहां के आरामदायक वातावरण के कारण लोग परिवार वालों, दोस्तों के साथ बैठकर गपशप करते है और त्योहार का मजा उठाने के लिए आते हैI (image credit- Unseen photos worldwide Poulami)

एवरग्रीन एगडलिया

गरियाघाट की सबसे लोकप्रिय पूजा एगडलिया को देखने दूर-दूर से लोग आते हैI एवरग्रीन एगडलिया कोलकाता के दुर्गा पूजा समिति का हिस्सा है और प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता के पूजा कार्निवल में भी हिस्सा लेते हैI (image credit- 365Pujo)

देशप्रिया पार्क

देशप्रिया पार्क कोलकाता की सबसे जानी मानी दुर्गा पूजा हैI अब कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा हो या फिर 100 भुजाओं वाली देवी हो, देशप्रिया पार्क अपने अतरंगी विचारों के कारण सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने के लिए जानी जाती हैI (image credit- Durga Puja 2023 Dates)

सुरुचि संघ

न्यू अलीपुर में मनाए जाने वाली सुरुचि संघ हर साल एक नई थीम के साथ हाजिर हो जाती हैI जहां पर यह हमारे देश के हर एक राज्य का एक अनोखे तरीके से वर्णन करती हैI इन के पेंडल की कारीगरी सच में असाधारण होती हैI (image credit- Millenium Post)

श्रीभूमि

प्रतिवर्ष अपने नए और अनोखे अंदाज में त्यौहार में चार चांद लगाने के लिए श्री भूमि प्रस्तुत रहती हैI चाहे वह बाहुबली का भव्य महल हो या फिर दुबई की बुर्ज खलीफाI श्री भूमि के नए और आकर्षित कलाकारी देखने के लिए घंटे भर बच्चों से लेकर बुरे तक लाइन में प्रतीक्षा करते हैं उनके खूबसूरत थीम पंडाल की एक झलक देखने के लिएI (image credit- X)