Doordarshan के शोज़ जो हमें हमारे बचपन की याद दिलाए

टेलीविजन में कार्टून चैनल के होने के बहुत पहले जब बच्चे किड्स शो के नाम पर केवल दूरदर्शन ही जानते थे तब की बात है यहI इन शोज़ ने उनके बचपन और शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है- (image credit- IMDb)

मालगुडी डेज़

लेखक आरके नारायण की शॉर्ट स्टोरी मालगुडी डेज पर आधारित है जहां स्वामीनाथन (मास्टर मंजुनाथ) अपने दोस्तों के साथ मालगुडी नामक फिक्शनल शहर में हर दिन एक यादगार सफर तय करते थेI इसके अलावा गिरीश करनाल जैसे कलाकार भी शामिल थेI (image credit- IMDb)

द जंगल बुक

रविवार रात को 9:00 बजे यह कार्टून डीडी पर दिखाया जाता थाI जब बच्चे मोगली और उसके दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक रहते थेI आज भी गुलजार साहब की लिखी यह गीत "जंगल जंगल बात चली है पता चला है" हम गुनगुनाते रहते हैI (image credit- Soundeffects Wiki)

शक्तिमान

शक्तिमान छोटे पर्दे के पहले सुपर हीरो माने जाते है जो दूरदर्शन में आज तक का सबसे लोकप्रिय और हिट शो हैI शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था इसके अलावा टेलीविजन अभिनेत्री वैष्णवी भी शो में शामिल थीI (image credit- IMDb)

सर्कस

कुंदन शाह द्वारा निर्देशित सर्कस सुपरस्टार शाहरुख खान की दूसरी टीवी शो थी जहां उन्होंने शेखरण का किरदार अदा किया था जो विदेश से पढ़कर आने के बाद अपने पिता के सर्कस के जीवन को जीता है और उनके संघर्षों को देखता हैI (image credit- Filmfare)

विक्रम और बेताल

विक्रम बेताल दूरदर्शन की सबसे हिट सीरीज़ में से एक हैI जोकि 'बेताल पच्चीसी' नामक कथा पर आधारित है जहां अरुण गोविल ने राजा विक्रमादित्य और सज्जन ने बेताल नामक भूत का किरदार निभाया थाI यह शो बच्चों में काफी प्रचलित हुईI (image credit- Flipkart)

करमचंद

यह शो भारत की सबसे पहले डिटेक्टिव शो मानी जाती हैI जहां करमचंद पंकज कपूर एक जासूस है जो अपने लोकल पुलिस की मदद करता है रहस्य में केसेस को सुलझाने मेंI शो में सुष्मिता मुखर्जी ने करमचंद के असिस्टेंट किटी का किरदार निभाया थाI (image credit- Komparify)