इस शादी सीजन के लिए ड्रेसिंग आईडियाज़

पूरे भारत में वेडिंग सीजन का आगाज़ हो चुका है। लड़कियों और महिलाओं को यह चिंता हमेशा सताती है कि हमें सब से सुन्दर दिखना है। आइये जानते हैं कि इस वेडिंग सीजन आप कौन-कौन सी ड्रेसेस मेहमान के तौर पर पहन सकते हैं। (Image Credit: efashiontribe)

Cape Lehnga

केप लेहंगा आजकल ट्रेंडिंग में है क्योंकि यह काफी स्टाइलिश है और कैर्री करना ईज़ी होता है। इसमें लेहंगा चोली के साथ दुपट्टे की जगह जैकेट पहनी जाती है। इससे अप्पर बॉडी कवर रहती है। (Image Credit: Pinterest)

Beautiful Saree

मेहमान के तौर पर आप शादी में साड़ी भी पहन सकती हैं। इससे आपकी एथनिक लुक निकल कर आएगी। अगर देखा जाए तो साड़ी कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होती और आप इसमें हमेशा एलेगेंट दिखते हैं। (Image Credit: freepik)

Light-Weight Lehnga

लहंगा चोली तो आप गेस्ट के तौर पर भी पहन सकती हैं और दुल्हन की सहेली के तौर पर भी। अगर आप गेस्ट हैं तो आप लाइट वेट लेहंगा ले कर चल सकती हैं और इसमें आपकी लुक बहुत ग्रेसफुल दिखेगी। (Image Credit: freepik)

Salwar Suit

सलवार सूट तो अपनी कम्फर्ट के लिए इंडियन ऑउटफिट्स का ख़ास हिस्सा हैं ही। शादी के संगीत और मेहँदी जैसे ओकेजन पर सूट पहनेंगी तो आप ट्रेडिशनल के साथ बहुत सुन्दर भी दिखेंगी। (Image Credit: Pinterest)

Sharara

इंडियन वेड्डिंग्स के लिए शरारा बहुत ही पॉपुलर चॉइस हैं। यह ड्रेस बहुत ही कम्फ़र्टेबल और गुड लुकिंग होती है। इसमें लॉन्ग कुर्ती के साथ वाइड-लेग्गड़ ट्रॉउज़र होता है और साथ में दुपट्टा कैर्री किया जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Floral Anarkali

अनारकली सूट किसी भी ओकेजन पर खूबसूरत दिखने के लिए सूटेबल ड्रेस हैं। इसे आप चाहें तो संगीत या मेहंदी पर भी पहन सकते हैं और अगर चाहें तो शादी के मेन फंक्शन में भी। यह ड्रेस आपको किसी भी फंक्शन में ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव ही दिखाएगी। Image Credit: Pinterest)