Durga Puja 2023 Pandal Theme

दुर्गा पूजा का समय है और कोलकाता नहीं घूमे, ये तो हो ही नहीं सकता है। दुर्गा पूजा बंगाल मे नवरात्रि का समय मनाने वाला त्यौहार है और इस समय पूरे कोलकाता शहर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया जाता है जहां हर साल की तरह पंडाल का अलग थीम रखा जाता है।(Image Credit: Instagram, Telegraph India, Hindustan Times, India Today)

Sreebhumi Durga Puja Pandal

जब दुर्गा पूजा पंडाल के थीम की बात आती है तो सबकी नजर श्रीभूमि के पंडाल पर जरूर होती है। इस साल श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाए इस पंडाल का थीम दुनिया का सबसे बड़ा टुरिस्ट अट्रैक्शन, "डिसनीलेंड पेरिस" है। (Image Credit: Instagram)

Sodepur Nabin Sangha Durga Puja Pandal

सोदपुर नबीन संघा क्लब द्वारा बनाया इस दुर्गा पूजा पंडाल का थीम सबके पसंदीदा "हैरी पॉटर सीरीज" से इन्स्पाइयर्ड है। पंडाल में घुसते ही आपको विचक्राफ्ट और विज़ारड्राइ के होगवर्ट स्कूल का दृश्य देखने मिलेगा। (Image Credit: Telegraph India)

Pallir Yubak Brinda Club Pandal

इस साल पालीर यूबक ब्रिन्दा क्लब द्वारा बनाया यह दुर्गा पूजा पंडाल का थीम कही और से नहीं बल्कि "विक्रम लेन्डर" से इन्स्पाइअर्ड है जो चाँद तक का सफर को तय किया था।

Santosh Mitra Square Puja Pandal

संतोष मित्र स्क्वेर द्वारा बनाए यह दुर्गा पूजा पंडाल का थीम अयोध्या के "राम मंदिर" से प्रेरित है। राम मंदिर के इनौग्रेशन के बाद पंडाल को उसी तरह से बनाया गया है। (Image Credit: Hindustan Times)

Behala Notun Dal Club Pandal

बेहाला नोतुन दल क्लब द्वारा बनाया यह दुर्गा पूजा पंडाल का थीम सबके पसंदीदा "पानी पूरी" या "गोलगप्पा" पर है जिसे बंगाल मे "पुचका" भी कहते हैं। (Image Credit: India Today)