Double Chin को कम करने के कुछ एक्ससाइज़

डबल चीन सभी को इनसिक्योर फील करते हैं, इस कम करने के लिए बहुत सारे उपाय होते हैं जिनमें से सर्वश्रेष्ठ उपाय है एक्सरसाइज करना। तो आइए जानते हैं Double Chin को कम करने के कुछ एक्सरसाइज–

Chin Lift

इस एक्सरसाइज की मदद से हम चेहरे और गर्दन की मांसपेशियों को स्ट्रेच कर सकते है। अपनी गर्दन को ऊपर की ओर उठाएं और अपने होंठों को कसकर बंद करें और ऊपर की तरफ किस करने की कोशिश करें।

Fish Face

यह एक्सरसाइज चेहरे की मांसपेशियों में टाइटनेस लाने में मदद करती है। इसके लिए अपने गालों को अंदर खींचें और मछली के चेहरे जैसा मुंह बनाएं। इस स्थिति में 5-10 सेकंड के लिए रहें।

Neck Roll

इस एक्सरसाइज की मदद से मांसपेशियों को टोन मिलता है। इसके लिए हमें सीधे खड़े होना है गर्दन को घड़ी की दिशा में घूमना है।

Chewing Gum

चिंगम गम से हमारे जबड़े और गाल के मांसपेशियां स्वस्थ होती है और डबल चीन की समस्या कम हो जाती है। हमें शुगर फ्री चिंगम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Puffed Cheeks

एक्सरसाइज को करने से गालों और ठुड्डी की मांसपेशियां मजबूत होती है। इसके लिए आपको अपने मुंह में हवा भरनी है उसके बाद एक गाल से दूसरे गाल तक कुछ हवा को मूव करना है।

Jaw Release

यह एक्सरसाइज हमारे डबल चिन को कम करने में बहुत प्रभावित होता है। इसके लिए आपको अपने मुंह को बंद रखकर जबड़े को चबाने जैसा मोमेंट करना है और गहरी सांस छोड़ने है।

Lion Pose

इस एक्सरसाइज की मदद से हम अपनी जबड़े और मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं। इसे करने के लिए गहरी सांस लें और अपनी जीभ को जितना हो सके बाहर निकालें। हा की आवाज निकालते हुए सांस छोड़ें।