Famous Slogans By Freedom Fighters Of India

लंबे समय से आजादी के लिए लड़ रहे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को आजादी दिलाने के लिए कई बलिदान दिए हैं। इस समय उनके बोले गए प्रसिद्ध स्लोगन द्वारा लोगों को काफी प्रेरणा मिली और कई लोगों का साथ भी मिला। (Image Credit: Pinterest)

Karo Ya Maro

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान Mahatma Gandhi द्वारा 'करो या मारो' का नारा लगाया गया था जो अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए कहा गया था। (Image Credit: Pinterest)

Tum Mujhe Khoon Do, Main Tumhe Azadi Dunga

Subhas Chandra Bose जिन्हें नेताजी कहा जाता है ने यह नारा लगाया थे जिसका मतलब था कि वह लोगों से जीवन का बलिदान देने का आग्रह करते थे जिनके बदले वह उन लोगों को स्वतंत्रता दिलाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Satyameva Jayate

यह नारा पंडित Madan Mohan Malviya द्वारा पेश किया गया जिसका अर्थ है कि हमेशा सत्य की ही विजय होती है। (Image Credit: Pinterest)

Inqalab Zindabad

Bhagat Singh द्वारा लगाए नारे 'इंकलाब ज़िन्दाबाद' उर्दू कवि और स्वतंत्र सेनानी मौलाना हसरत मोहनिब द्वारा लिखे गए थे। (Image Credit: Pinterest)

Jai Jawan Jai Kisan

यह नारा Lal Bahadur Shastri द्वारा लगाया गया था जिसका अर्थ है कि देश को किसान और जवानों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)