इंटरनेशनल स्तर पर बढ़ा नाम कमाने वाली कुछ फीमेल एथलीट्स

इस बात में कोई शक़ नहीं हमारी देश की बेटियां स्पोर्ट्स में बढ़ा नाम कमा रही हैं। आज हम आपके साथ कुछ ऐसी महिला स्पोर्ट्स एथलीट्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अलग-अलग स्पोर्ट्स में मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। (Image Credit: Pinterest)

Sania Mirza

भारतीय टेनिस खिलाड़ी के तौर पर सानिया मिर्जा चार बार ओलंपियन रह चुकी हैं। इसके साथ 6 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन और डबल्स में विश्व स्तर पर अव्वल रहीं हैं। उन्होंने अपने टेनिस के करियर में कई इंटरनेशनल एथलीट्स को हराया है। (Image Credit: Pinterest)

Harmanpreet Kaur

34 साल की हरमनप्रीत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। सितंबर 2023 दौरान चीन में हुई एशियाई गेम्स में हरमनप्रीत की कैप्टंसी में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। T20 मैचों में भारतीय टीम की सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने वाली महिला हरमनप्रीत हैं। एमएस धोनी और रोहित शर्मा इनके बाद है। (Image Credit: Pinterest)

Mary Kom

ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग में भारत के लिए पहला मेडल जीतने वाली मैरी कॉम भी किसी से कम नहीं हैं। इन्होंने यह मेडल लंदन में जीता था। इसके इलावा 2010 में एशियन गेम्स में ब्रोंज मेडल, 2014 एशियन गेम्स और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इन सबके साथ मैरी कॉम ने और भी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मेडल हासिल किए हैं।(Image Credit: Pinterest)

PV Sindhu

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुकी हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक में इन्होंने वूमेन सिंगल्स में ब्रोंज मेडल और 2016 रियो ओलंपिक के सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंधु ने गोल्ड मेडल और एशियाई गेम्स 2018 में सिल्वर मेडल जीता। (Image Credit: Pinterest)

Sakshi Malik

भारतीय रेसलिंग खिलाड़ी साक्षी मलिक ने 2016 ओलंपिक में 58 किलो कैटेगरी में ब्रोंज मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था। इसके साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 62 किलो कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था।(Image Credit: Pinterest)

Meerabai Chanu

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू 2020 टोक्यो ओलंपिक में 49 किलो में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017 में 48 किलो में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता । इसके साथ ही कॉमनवेल्थ में भी भारत को दो बार मेडल जिताया। (Image Credit: Pinterest)