एक Simple Life जीने के लिए फॉलो करें Sudha Murthy के यह टिप्स

पद्मश्री से सम्मानित एवं मल्टीनेशनल कंपनी इन्फोसिस की अध्यक्ष होने के बावजूद भी सुधा मूर्ति विश्वास रखती हैं कि एक खुशहाल जीवन जीने के लिए सादगी सबसे जरूरी हैI जिसके बारे में वह कहती हैं कि-(image credit- Edexlive)

सिंपलीसिटी जीवन में खुशी का एहसास दिलाती है

सुधा जी का मानना है कि यदि हम जीवन के हर छोटे से छोटे पलों को सादगी के साथ जियें तब हमें जीवन में असली खुशी का एहसास प्राप्त होगा, हम हर छोटे बड़े पलों को खुलकर जीना सीखेंगे और खुश रहेंगेI (image credit- SugerMint)

सिंपलीसिटी का मतलब बोरिंग नहीं जीवन को जीना है

ऐसे बहुत है जो हमारे सादगी से भरे जीवन को बोरिंग लाइफ का नाम दे देते हैंI लेकिन वह भूल जाते हैं कि सिंपल तरीके से हम जीवन को और भी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं और उसके सही मायने जान पाते हैंI ऐशो आराम पर हम केवल कुए के मेंढक के भांति जीवन जीना सिखते हैंI (image credit- TheWFY)

सिंपलीसिटी एक सशक्त चरित्र की निशानी है

जो व्यक्ति एक साधारण और सादगी पूर्ण जीवन जीता है वह जीवन के हर उतार-चराव के लिए तैयार रहता है और ऐसे जीवन जीते-जीते वह गिरने पर भी फिर से उठकर खड़ा होता है और एक सशक्त चरित्र के तौर पर उभरता हैI (image credit- Deccan Herald)

सिंपलीसिटी हमें दूसरों से जुड़ने में मदद करती है

जो लोग एक सीधा-साधा जीवन व्यतीत करते हैं वह दूसरों के हालात को समझने और जानने की कोशिश करते हैंI यही हमें दूसरों से जुड़ने में और और हर किस्म के इंसान से कम्युनिकेट करने में मदद करती हैI (image credit- Mint)

छोटी-छोटी चीज़ें बड़ी खुशियां दे जाती है

जो लोग सिंपल तरीके से जीवन बिताते हैं वह हर छोटी से छोटी चीजों में भी खुशियां ढूंढ लेती है और बड़े पैमाने पर जीने में विश्वास रखते हैं उन्हें कुछ भी प्रभावित नहीं कर सकता और वह हर छोटी एवं अमूल्य चीज़ से ऊब जाते हैंI (image credit- The Hans India)

सिंपलीसिटी हमें हमारी क्षमता से परिचय कराती है

केवल उतना ही खर्च करें जितनी हमारी क्षमता है या जितनी की हमें आवश्यकता हैI अपने जरूरत से ज्यादा चीजों में इन्वेस्ट करने से हमें उसका असली मूल्य पता नहीं चलता और हम व्यर्थ ही खर्च करते हैंI (image credit- Buddy Life Magazine)