Jaya Kishori जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो कीजिए यह टिप्स

हाल ही में मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने हेल्थ और स्किन केयर को लेकर काफी सुर्खियों में हैI वैसे तो इतनी लोकप्रिय होने के बावजूद भी जय एक सिंपल लाइफस्टाइल जीती है और इसी को ही अपने स्वस्थ शरीर और त्वचा का राज बताती हैI (image credit- Prabhat Khabar)

जंक फूड पर पाबंदी

जया ने बताया कि वह जंक फूड बिल्कुल भी ग्रहण नहीं करतीI इससे शरीर को नुकसान पहुंचता है और आपका वजन पर भी इसका काफी असर पड़ता है जिस कारण वजन घटाने में असुविधा होती हैI यदि आप हेल्दी और फिट बनना चाहते है तो जंक फूड खाने से खुद को रोकेI (image credit- Vector Stock)

हेल्दी डाइट

हाल ही में जय जया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बिल्कुल भी बाहर का खाना नहीं खाती और एक सात्विक डाइट का पालन करती है जहां पर वह सिर्फ नेचुरल और हेल्दी तत्वों से बना खाना ही ग्रहण करती हैI इस डाइट से आपकी मानसिक स्थिति भी ठीक रहती हैI (image credit- The Daily Guardian)

हैवी मेकअप से परहेज

जया बिल्कुल भी हैवी मेकअप पर विश्वास नहीं रखती क्योंकि उनके अनुसार ज्यादा मेकअप करने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता हैI इससे त्वचा और भी डल और रूखी हो जाती है इसलिए नेचुरल स्किन के रंगत को मेंटेन करने का प्रयास करेI (Times Now Navbharat)

मिनिमल मेकअप

यदि आपने जया की तस्वीर देखी होगी तो अपने गोद फरमाया होगा की जय बिल्कुल भी हैवी मेकअप में विश्वास नहीं रखती और उन बिल्कुल लाइट मेकअप करती है जिससे कि उनकी सुंदरता और सादगी निखरके सामने आती हैI (image credit- Aaj Tak)

आई मेकअप

देखा जाए तो जया मेकअप के नाम पर केवल काजल का ही व्यवहार करती है और माथे पर एक लाल बिंदी लगाती हैI इस लाइट मेकअप से उनकी आंखों की खूबसूरती और भी स्पष्ट लगती है और उनकी नेचुरल स्किन हमें देखने को मिलती हैI (image credit- X)

रेगुलर एक्सरसाइ

ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जिस दिन जया व्यायाम करना नहीं भूलतीI रोज योग एवं मेडिटेशन करना ही उनके वजन घटाने के पीछे का एक बड़ा कारण हैI यदि किसी दिन व्यायाम छूट भी जाता है तो अगले दिन वह ज्यादा व्यायाम करके उसकी भरपाई करती हैI (image credit- Prabhat Khabar)