Food Related Myths
हमने छोटे से कई ऐसी खाने की बातें सुनी होगी जो शायद सच नहीं भी होती है लेकिन लोग उस पर विश्वास करने लग जाते है। यह कुछ ऐसी खाना को लेकर मिथ बताया गया है जो आपको जरूर पता होना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
हमने छोटे से कई ऐसी खाने की बातें सुनी होगी जो शायद सच नहीं भी होती है लेकिन लोग उस पर विश्वास करने लग जाते है। यह कुछ ऐसी खाना को लेकर मिथ बताया गया है जो आपको जरूर पता होना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
कहते है अगर आपको वजन कम करना है तो दिन मे एक बार खाए लेकिन यह गलत है क्योंकि इससे आपको कई समस्या हो सकती है और दिन भर काम करने के लिए एनर्जी भी नहीं रहती है बल्कि आपको हर घंटे थोड़ा थोड़ा खाना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
जब आप फलों को जूस मे कन्वर्ट करते है तो वह शुगर फॉर्म मे होता है और इसमे फाइबर नहीं होते जो फलों मे पाए जाते है इसलिए जूस से बेहतर पूरा एक फल खाना हेल्थी होता है। (Image Credit: Pinterest)
अक्सर रात मे दही खाने से मना किया जाता है और कहते है की इससे डाइजेशन से जुड़े समस्या हो सकती है लेकिन यह सबके साथ नहीं होता बल्कि लोगों पर निर्भर करता है, कुछ लोगों को दही सूट करता है तो कुछ को नहीं भी करता है। (Image Credit: Pinterest)
फेट दो प्रकार के होते है- एक अच्छा और एक बुरा। अगर हम बुरा फेट का सेवन करते है जो जंक फूड मे पाया जाता है तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं होता लेकिन अगर हम अच्छे फेट का सेवन करते है तो यह हमारे शरीर को फायदा देता है। (Image Credit: Pinterest)
आपने कई बार सुना होगा ही च्विंग गम डाइजेस्ट होने मे काफी समय लेता है, भले ही यह डाइजेस्ट आसानी से नहीं होता है लेकिन बाकी खाने की तरह यह भी आपके शरीर से निकल जाता है। (Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}