Virat Kohli क्यों हैं एक परफेक्ट Green Flag?

कल भारतीय क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली के क्रिकेट करियर का सबसे सुनहरा पर्व था जब उन्होंने मेंस ऑडी आई में में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर अपनी 50वीं सेंचुरी स्कोर की लेकिन इस बीच वह अपने सिद्धांत नहीं भूले- (image credit- Pinterest)

कामयाबी पर पत्नी को स्मरण करना

विराट उन पतियों में से है जो अपने कामयाबी का श्रेय अपनी बीवी को देने से पीछे नहीं हटतेI चाहे वह कल 50वीं सेंचुरी की खुशी हो या फिर कुछ और अपनी कामयाबी पर जिस इंसान को वह सर्वप्रथम स्मरण करते हैं वह है अनुष्काI (image credit- Pinterest)

अपने गुरु को नमन करना

यह बात किसी से छिपी नहीं कि सचिन तेंदुलकर विराट के न केवल मार्गदर्शक पर उनके गुरु भी है और जब विराट ने अपने गुरु का रिकॉर्ड तोड़ा उसके तुरंत बाद ही उन्होंने सचिन के सामने सर झुकाते हुए उनके प्रति सम्मान का भाव प्रकट कियाI (image credit- Pinterest)

खुद्दारी दिखाना

विराट हमें यह सीखाते है कि चाहे हम कितने भी ऊंचे मुकाम हासिल ना कर ले हमें कभी भी हमारे अंदर गुरुर की भावना पनपने नहीं देनी चाहिएI इसलिए उनके हर कामयाबी के बाद भी उनमें खुद्दारी की भावना कूट-कूट कर भरी हैI (image credit- Times Now)

परिवार का ख्याल रखना

चाहे विराट मैच के लिए कितना भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन वह कभी भी एक पति और पिता के बतौर अपनी ज़िम्मेदारी नहीं भूलते चाहे वह अपनी बेटी वार्मिका के साथ पर्याप्त समय बिताना हो या फिर मैच के दौरान अनुष्का ने खाना खाया कि नहीं यह पूछना होI (image credit- Pinterest)

जब बीवी आपका लकी चार्म हो

अनुष्का न केवल विराट की पत्नी है बल्कि उनकी सबसे अच्छी साथी भी हैI इसलिए विराट अपने छोटे-छोटे जेस्चर से यह जताना नहीं भूलते कि अनुष्का उनके लिए क्या मायने रखती है चाहे वह खुशी में फ्लाइंग किस देना हो या फिर कल मैच से पहले बालकनी में आकर उनका चेहरा देखनाI (image credit- Pinterest)