Yeh Rishta Kya Kehlata Hain की Pranali Rathod के बारे में यह 10 बातें

प्रणाली राठौर अब के दौर में टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है लेकिन इस पापुलैरिटी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन छिपी हैI आईए जानते हैं इनके बारे में कुछ अनकही बातें- (image credit- Instagram)

उनका परिवार

उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 में महाराष्ट्र में हुआ थाI उनके परिवार में उनके पिता है जो एक मुंबई के जूनियर कॉलेज में मैथमेटिशियन है, उनकी मां और उनकी बहन रहती हैI (image credit- Instagram)

उनका एजुकेशन

प्रणाली ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की है और आरडि नेशनल एंड डब्लिउ ए कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन पुरी की हैI उसके तुरंत बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर चुनाI (image credit- Instagram)

मीडिया की ओर कदम

अपने करियर की शुरू में प्रणाली ने कई बड़े-बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स किए थेI जिसके माध्यम से उन्हें कई एडवर्टाइजमेंट में भाग लेने का मौका भी मिलाI उनका पहला एडवरटाइजमेंट क्लीन एंड क्लियर के लिए थाI (image credit- Instagram)

टीवी में पहला ब्रेक

उनके करियर का पहला टीवी प्रोजेक्ट उन्हें 2018 में मिला था जब उन्हें प्यार पहली बार नामक सीरियल के पहला एपिसोड के लिए संवि का किरदार निभाना पड़ाI जिंग के लोकप्रिय टीवी सीरीज़ "प्यार तूने क्या किया" का नया अवतार थाI (image credit- Instagram)

पहला लीड रोल

2019 में एंड टीवी के शो "जात न पूछो प्रेम की" में प्रणाली को एक लीड अभिनेत्री के बतौर चुना गया जहां उन्होंने किंगशुक वैद्या के साथ मुख्य किरदार निभायाI यह शो 'सैरत' एवं 'धड़क' जैसे फिल्मों का टीवी अनुवादन थाI (image credit- Times Of India)

टीवी जगत का सफर

सिर्फ यहां तक ही नहीं प्रणाली ने और भी कई शोज में अपने खूबसूरत अभिनय से सबको चौंका दिया चाहे वह 'बैरिस्टर बाबू' में सौदामिनी का नेगेटिव किरदार दर्शाना हो या फिर 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में कम उम्र में विवाह की समस्या को दिखाना होI (image credit- Pinterest)

लोकप्रियता का पड़ाव

प्रणाली को सही मायनों में पहचान स्टार प्लस के अब तक के लांगेस्ट रनिंग शो "यह रिश्ता क्या कहलाता है' में मिली जब उन्होंने कार्तिक एवं नायरा की बेटी अक्षरा का किरदार निभायाI शो में उन्होंने हर्षद चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिका निभाईI (image credit- Times Of India

उनकी उपलब्धियां

यह रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार अक्षरा के कारण उन्हें आईटीए बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर का अवार्ड प्राप्त हुआI इसके अलावा 'ईस्टर्न आई के 30 अंदर 30 एशियन लिस्ट में भी उनका नाम शामिल हैI उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिला हैI (image credit- ShareChat)

उनकी हॉबीज़

प्रणाली को अभिनय के अलावा भी नाच-गाने का काफ़ी शौक हैI शायद सबको यह मालूम नहीं होगा कि उन्हें पढ़ना और लिखना भी बहुत पसंद हैI (image credit- Instagram)