Haunted Places In India

भारत में कुछ ऐसी डरावनी जगह हैं जहाँ रात के समय जाना काफी खतरनाक हो सकता है और अक्सर इन जगहों पर जाने से मना किया जाता है। कई ऐसे जगह है जहाँ की मिस्टरी आज तक नहीं सुलझी, लोग नहीं जानते वहाँ ऐसा क्या और क्यों हुआ। (Image Credit: Pinterest)

Kuldhara Village

एक रात पूरा का पूरा कुलधारा गाँव खाली हो गया था और कोई नहीं जानता की आखिर सब है कहाँ। कहा जाता है कि एक आदमी की नजर उसी गाँव की एक लड़की पर थी और वह उससे विवाह करना चाहता था चाहे उसकी मर्जी हो या नहीं। (Image Credit: Pinterest)

Bhangarh Fort

राजस्थान में स्थित भानगढ़ फोर्ट मे रह रहे कई लोग वहाँ से गायब हो गए और कई लोगों ने उस शहर को छोड़ कर चले गए और आज तक वह जगह खाली है। (Image Credit: Pinterest)

Dumas Beach

डूमस बीच गुजरात में स्थित है। इसे हिन्दू द्वारा कब्रिस्तान के रूप मे इस्तेमाल किया जाता था और उसके बाद से कहा जाता है की वहाँ कई आत्माओं का वास है। (Image Credit: Pinterest)

Ramoji Film City

यह फिल्म सिटी निज़ामों की युद्ध की जमीन के ऊपर बनाई गई है और कहाँ जाता है की युद्ध के दौरान जिन सैनिकों ने अपनी जान गवायी थी उनकी आत्मा अक्सर वही भटकती है। (Image Credit: Pinterest)

Dow Hill

कुर्सीयांग मे डॉव हिल और फॉरेस्ट ऑफिस के बीच एक रास्ता है जिसे वहाँ के लोगों द्वारा डेथ रोड का नाम दिया गया है। कहा जाता है की वहाँ एक सर कटा लड़का घूमता है जो अचानक अंधेरे मे गायब हो जाता है। (Image Credit: Pinterest)