Sudha Murthy: अपने बच्चों को कौन सी अच्छी आदतें सिखाए

सुधा मूर्ति अपने पेरेंटिंग पर बात किए गए विषयों के लिए जानी जाती है जहां वह सभी पेरेंट्स को महत्वपूर्ण सलाह देती है जो बहुत ही फायदेमंद हैI ऐसे कई अच्छी आदतें आप अपने बच्चों को सिखा सकते है- (image credit- TheWFY)

पैसा ही सब कुछ नहीं

अपने बच्चों को पैसों का महत्व सिखाए और उन्हें यह भी याद दिलाए की चाहे आपके पास कितना भी सुख साधन हो आपको हर चीज का में मूल्य करना सीखना होगा और जरूर से ज्यादा किसी भी चीज पर बेकार पैसे नहीं खर्चना चाहिएI (image credit- Pinterest)

धैर्य का पाठ पढ़ाए

धैर्य सफलता की पहली सीढ़ी होती है यदि आप धीरज से काम लेना ना सीखे तो हरबराहट में अक्सर काम बिगड़ जाते हैं इसलिए किसी भी मुकाम तक पहुंचाने के लिए धैर्य और मेहनत से काम लीजिए तभी जाकर आप एक न एक दिन अपने सपने को हासिल कर पाएंगेI (image credit- Pinterest)

अच्छे से कम्युनिकेट करे

अपने बच्चे के मन की बात को समझने की कोशिश करे और उनसे रोजाना उनके दिन के बारे में पूछे और उनके मन की हाल को जानने की कोशिश करेI तभी जाकर वह आपसे कम्युनिकेट कर पाएंगे और सीखेंगे भीI (image credit- Getty Images)

लिमिटेड टेक्नोलॉजी

आजकल बच्चे के मन को बदलने के लिए उनके हाथ में टेक्नोलॉजी थमा दी जाती है लेकिन कम उम्र में अक्सर ज्यादा टेक्नोलॉजी के अंदर डूब जाने से बच्चे अपनी दिशा भटक जाते हैं इसलिए उन्हें केवल थोड़ी ही देर के लिए मोबाइल फोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने दे बाकी वक्त खेल कूद में बताएI (image credit- Pinterest)

पढ़ाई की आदत

जब बच्चा बचपन से ही पढ़ने का शौक रखता है तभी वह दुनिया भर का असल ज्ञान प्राप्त करता हैI पढ़ाई से तात्पर्य केवल विद्यालय की पढ़ाई ही नहीं बल्कि तरह-तरह के किताबें पढ़ने से उनकी बुद्धि और बढ़ती है इसलिए उन्हें पढ़कर या उनसे पढ़ने को कहकर उन्हें पढ़ाई की आदत जरूर दिलाएI(Children's Hospital Of The King's Daughters).png

दूसरों का सम्मान करे

हर मां-बाप को अपने बच्चों के बचपन से ही दूसरों का सम्मान करना सीखाना चाहिए तभी जाकर वह सभी को आदर और सम्मान के साथ ट्रीट कर पाएंगेI उन्हें यह जरूर बताएं कि जैसे वह सम्मान की अपेक्षा करते है इस तरह उन्हें दूसरों का भी सम्मान करना चाहिएI (image credit- Morning Kashmir)