Diwali में फेस्टिव जैसे ग्लो के लिए आज़माएं यह Homemade Face Packs

दिवाली के तैयारों के बीच अपने त्वचा की भी थोड़ी देखभाल करें और त्योहार के दिन उसे ग्लोइंग बनाने के लिए इन घरेलू फेस पैक्स का इस्तेमाल अवश्य करे- (image credit- Pinterest)

हल्दी और दही फेस पैक

हल्दी पाउडर को दही के साथ मिलाए। हल्दी दाग-धब्बों और काले धब्बों को कम करती है, जबकि दही त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है। चमकदार रंगत के लिए इसे लगाए और 15 मिनट के लिए छोड़ दे उसके बाद चेहरे को धो ले। (image credit- Pinterest)

चंदन और गुलाब जल फेस पैक

चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाए। चंदन के एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा की जलन को शांत करते है और गुलाब जल त्वचा को ताज़गी प्रदान करता है। प्राकृतिक चमक पाने के लिए इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे। (image credit- Stylecraze)

शहद और ओट्स फेस पैक

एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क के लिए शहद और बारीक पिसा हुआ ओट्स मिलाए। शहद मॉइस्चराइज़ करता है और इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जबकि ओट्स धीरे से डेड स्किन सेल्स को हटा देता है। राउंड शेप में मालिश करे और धो ले। (image credit- A Cultivated Nest)

पपीता और शहद फेस पैक

पपीते को मैश करे और शहद के साथ मिलाए। पपीते में ऐसे एंजाइम होते है जो त्वचा को एक्सफोलिएट और चमकदार बनाते है जबकि शहद हाइड्रेट करता है। ताज़ा और चमकदार रंगत पाने के लिए 20 मिनट तक लगाए।(image credit- GettyImages)

खीरा और एलोवेरा फेस पैक

ठंडा और हाइड्रेटिंग फेस मास्क बनाने के लिए खीरे और एलोवेरा जेल को ब्लेंड करे। खीरा सूजन को शांत करता है कम करता है जबकि एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज और करता है। अपने चेहरे पर नई जान डालने के लिए इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दे। (image credit- Pinterest)

बेसन और दूध फेस पैक

एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग और ब्राइटनिंग फेस पैक के लिए बेसन और दूध का पेस्ट बनाए। बेसन अशुद्धियाँ और डेड स्किन सेल्स को हटाता है जबकि दूध त्वचा को पोषण देता है। इसे लगाए और सूखने दे फिर चमकदार, पॉलिश लुक के लिए धो ले।(image credit- HerZindagi)