Festive Cleaning: दिवाली सफाई में इन चीजों को जरूरी करें शामिल
दिवाली में घर की सफाई में अक्सर लोग कई सारी ऐसी चीज भूल जाते हैं जो कि हमारे हेल्थ को कहीं ना कहीं प्रभावित करती हैं आईए जानते हैं दिवाली की सफाई में किन चीजों को ध्यान में रखें।
दिवाली में घर की सफाई में अक्सर लोग कई सारी ऐसी चीज भूल जाते हैं जो कि हमारे हेल्थ को कहीं ना कहीं प्रभावित करती हैं आईए जानते हैं दिवाली की सफाई में किन चीजों को ध्यान में रखें।
सफाई करते वक्त कई सारे धूल के कारण सांस लेते वक्त तुम्हारे अंदर प्रवेश करते हैं। जिसके कारण कई बार सर्दी जुकाम और कंजेशन जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।
वाशिंग मशीन की क्लीनिंग भी बहुत जरूरी होती है। कपड़ों की अच्छे हाइजीन के लिए इसे करना आवश्यक है।
वैक्यूम से मैट्ट्रेस को क्लीन करें या फिर केवल गीले कपड़े से इसे पोंछे। साथ ही इस धूप में सुखाए जिससे कि इसकी बैक्टीरिया खत्म हो जाए।
घर में लगाए गए इनडोर प्लांट्स की सफाई भी जरूरी है। गमले को बदलें और जरूरी कटिंग करें जिससे कि पौधा क्लीन दिखाई दे।
कर्टन को भी क्लीन करना जरूरी है। जिससे सारे घर में एक अच्छा लुक आता है।
सफाई के दौरान किचन की क्लीनिंग का जरूर ध्यान रखें। फ्रिज, कपबोर्ड्स और स्टोर रूम आदि को क्लीन और अरेंज करें
सोफे में बहुत धूल और गंदगी ज़मजान के कारण उसका कलर डल हो जाता है। उसे भी क्लीनिंग की आवश्यकता होती है।
{{ primary_category.name }}