जानें गृहणी के तौर पर कैसे करें Global Warming को कम

छोटे-छोटे कदम आपकी लाइफ में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे ही अगर घर की ग्रहणियों की तरफ से छोटे छोटे कदम पर्यावरण को बचाने के लिए उठाये जाए तो हम अपने आसपास को रहने लायक बना सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

Home Gardening

महिलाओं को घर पर गार्डनिंग जरूर करनी चाहिए और जितना हो सके उन्हें अपने आसपास पौधों को लगाना चाहिए और उनकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Save Water

ग्रहणियों को इस बात को भी निश्चित करना चाहिए कि उनके घर में किसी भी तरीके से पानी की बर्बादी मत हो। इसके बारे में सख्त निर्देश बच्चों को भी देने चाहिए।(Image Credit: Freepik)

Reuse, Reduce & Recycle

ग्रहणियों को घर में रीयूज, रिड्यूस और रीसाइकलिंग को जरूर अपनाना चाहिए। इससे प्लास्टिक की खपत को कम किया जा सकता है।(Image Credit: Freepik)

Meal Planning

ग्रहणियों को इस बात के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए कि घर में खाने की बर्बादी मत हो। इसके लिए उन्हें मील को प्लानिंग पहले से करनी चाहिए और जो खाना बचा है उसे दोबारा इस्तेमाल कर लेना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Educate Kids

ग्रहणियों को अपने बच्चों को भी ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के बारे में जागरूक करना चाहिए ताकि वह भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे। (Image Credit: Freepik)

Say No To Plastic Bags

ग्रहणियों को घर में कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर उन्हें सब्जी लेने जाना है तो वह कपड़े के थैले में लेकर आ सकती हैं और अन्य कामों के लिए भी उसे इस्तेमाल कर सकती हैं। (Image Credit: Freepik)

Use Sustainable Brand

घर में और सस्टेनेबल ब्रांड ही इस्तेमाल करना चाहिए जिनकी पैकेजिंग बहुत ही सादी हो और उसमें सस्टेनेबल मटेरियल इस्तेमाल किया गया हो। (Image Credit: Freepik)