कैसे हम लाइफ़ को खुद को तरीक़े से जी सकते है?

हमारी लाइफ़ बहुत जगह हमारी नहीं होती यह किसी के दबाव या तरीक़े से चल रही होती है लेकिन हमें पता नहीं चलता। आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कैसे हम लाइफ़ को खुद को तरीक़े से जी सकते है। (Imager Credit: Dr ashwani kulkarni)

छोटे-छोटे फ़ैसलों से शुरुआत

लाइफ़ को अपने तरीक़े से जीने के लिए आप छोटे-छोटे फ़ैसले लेने शुरू कीजिए।पहले शायद आपको थोड़ा असहज लग सकता है लेकिन इससे आप अपनी लाइफ़ को अपनी शर्तों पर जीना शुरू कर दे।(Imager Credit: Hindustan Times)

प्रेशर मत लीजिए

ज़िंदगी में जब आप प्रेशर से कोई काम करते है वह काम आपके अंदर या मन की ख़ुशी से नहीं होता। यह काम आप किसी के दबाव में कर रहे होते है। इसलिए आप प्रेशर से कोई काम मत कीजिए।(Imager Credit: freepik)

नहीं कहना सीखिए

ज़िंदगी में यह काम सबसे मुश्किल होता है लेकिन बहुत ज़रूरी होता है।जो चीज़ आपको अच्छी या सुरक्षित नहीं लगती है उसे आप ना कहना सीखिए। (Imager Credit: Fingerprint for success)

डर को हावी मत होने दीजिए

जब आप डर को अपने आप पर हावी होने देते तब आप अपनी ज़िंदगी जी नहीं हो रहे होते आप उस व्यक्ति की ज़िंदगी जी रहे होते है जिससे आप डरते होते है। (Imager Credit: Mercy Medical centre)

टॉक्सिक लोगों से दूरी

ज़िंदगी में टॉक्सिक लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखें। यह लोग आप को डिक्टेट करेंगे और कभी भी अपनी गलती नहीं मानेगे। इसलिए अगर ज़िंदगी को खुलकर अपनी टर्म पर जीना है तो आप टाक्सिक लोगों से दूर रहे। (Imager Credit: Feel Joy-Medium)