वर्कप्लेस पर Sexism के साथ महिलाएं कैसे डील करें?

जब जेंडर के आधार पर भेदभाव होता है तो उसे हम सेक्सिज्म कहते हैं। महिलाओं के साथ यह बहुत प्रचलित है। आज हम बात करेंगे कि वर्कप्लेस पर महिलाएं इसके साथ कैसे डील कर सकती हैं-(Image Credit: Pexels)

Maintain Professionalism

वर्कप्लेस पर प्रोफेशनल तरीके से चीजों को हैंडल करना बढ़िया रहता है। ऐसे में आप अपने भावनाओं को कंट्रोल करते हुए प्रोफेशनल तरीके से बात करें। (Image Credit: Freepik)

Evidence

वर्कप्लेस पर सबूत के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा. ऐसे में आप सभी चीजों का रिकॉर्ड खुद के पास रखें(Image Credit: Pexels)

Maintain Boundaries

दूसरों के साथ बाउंड्री मेंटेन करना सीखे। अगर बिना कंसेंट कोई आपके साथ कोई कुछ भी गलत कर रहा है तो उसे तुरंत रोके।(Image Credit: Pexels)

Do Complaint

अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है तो HR या सुपरवाइजर के साथ जरूर डिस्कस करें। ऐसे में आपके पास सबूत जरूर होने चाहिए। (Image Credit: Pexels)

Wellbeing

इस दौरान आपकी शारीरिक और मानसिक प्रभाव सेहत पर असर पड़ सकता है। ऐसे में खुद का ध्यान रखें।(Image Credit: Pexels)

Address It

हमारे समाज में सेक्सिज्म के व्यवहार को बहुत नॉर्मल माना जाता है लेकिन जब भी आपको कोई भी बात sexist लगे तो आप जरूर उसे ऐड्रेस करें।(Image Credit: Pexels)

Raise Questions

किसी के सेक्सिस्ट कमेंट पर सवाल पूछे। इससे दूसरों को भी पता चलेगा और उसे व्यक्ति को भी इस बात का एहसास होगा। (Image Credit: Pexels)