कैसे बन सकते हैं Authentic Person

आजकल के समय में ऑथेंटिक इंसान बनना और मिलना दोनों ही बहुत मुश्किल है। दूसरे आपको सलाह देने लग जाते हैं। हमें ऑथेंटिक व्यक्ति की तलाश कम और खुद ऑथेंटिक बनने की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए। चलिए इसके बारे में कुछ बातें जानते हैं-(Image Credit: Freepik)

जो कहना वही करना

लाइफ में ऑथेंटिक इंसान हमेशा वही करता है जो वह कहता है। उसे लगता है कि जो मैं कहता हूँ वो मेरे पर भी उतना ही लागु होता है।(Image Credit: Freepik)

अपनी गलती मानना

ऑथेंटिक पर्सन अपनी गलती मानता है उसमें ईगो नहीं होती। वह गलती मान के उस पर काम भी करता है। उसे इस बात में कोई शर्म नहीं आती कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे। वह खुद की डेवलपमेंट पर ध्यान देता है। (Image Credit: Freepik)

नई चीज सीखना

ऑथेंटिक पर्सन कभी नहीं कहता कि मुझे सब कुछ आता है वह हमेशा अपने आंख और कान खुले रखता है। जब भी उसे कोई नई चीज दिखती या सुनाई पड़ती है वह उसे सीखने की चाहत रखता है और उन चीजों पर काम भी करता है। (Image Credit: Freepik)

जिंदगी में वैल्यूज होना

उसकी लाइफ वैल्यूज पर चलती है जिन्हें वह अपनी जिंदगी में रोजाना अप्लाई करता है। उसकी लाइफ बहुत ऑर्गेनाइज है और अगर वह कहता है कि उसकी जिंदगी में यह पांच चीज उसे रोज़ करनी है तो वह उसके कैरेक्टर में दिखाई भी देती है। (Image Credit: Freepik)

खुद के साथ ईमानदारी

कई बार हम कहते हैं कि हमें ईमानदार रहना चाहिए लेकिन खुद के साथ हम कितना ईमानदार रहते हैं? यह सवाल हमें अपने आप से जरूर पूछना चाहिए और ऑथेंटिक पर्सन दूसरों के साथ तो ईमानदार रहता है लेकिन खुद के साथ भी उसे झूठ बोलने से नफरत है।(Image Credit: Freepik)