कैसे करें अपने शौक विकसित?

हॉबी की मदद से आपका स्ट्रेस कम और आपके करियर और परफॉरमेंस में इम्प्रूवमेंट हो सकती है। हॉबी डेवेलोप करना आपको थोड़ा मुश्किल लग ज़रूर सकता है लेकिन असल में यह आसान है। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपनी होब्बीस को डेवेलोप कर सकते हैं। (Pinterest)

Take Small Steps

जब आप कुछ नया सीख रहे हों तो आपको शुरू में मुश्किल लग सकता है। इसके लिए आप टास्क को छोटे-छोटे पार्ट्स में डिवाइड कर लें और एक-एक स्टेप में सीखना शुरू करें। इससे आप अपना इंटरेस्ट भी डेवेलोप कर पाएंगे और आसानी से सीख भी पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Add to Routine

किसी भी काम को रोज़ और रूटीन में करने से हम निपुण होते हैं इसलिए अपनी हॉबी के लिए दिन में फिक्स टाइम रखें और उसके लिए समय ज़रूर निकालें। इस तरह से आप काम को सीखने में भी टाइम दे पाएंगे और नई हॉबी भी डेवेलोप हो रही होगी। (Image Credit: Pinterest)

Good To Get A Partner

अगर आपको नयी हॉबी में इंटरेस्ट बनाने में प्रॉब्लम आ रही है तो एक ऐसा पार्टनर ढूंढ सकते हैं जिसका पैशन आपके साथ सेम हो। उनसे रोज़ मिलें और अपनी होब्बी को समय दें। इससे भी आपकी हॉबी को टाइम देना आपके लिए थोड़ा आसान होगा। (Image Credit: Pinterest)

Enjoy Doing It

एक बात याद रखें कि अगर कोई काम आपको बोझ लग रहा हो तो वह पैशन या हॉबी नहीं हो सकती इसलिए ज़रूरी है कि अपनी पसंदीदा एक्टिविटी को करते हुए आप एन्जॉय करें। अपने आप से पूछते रहें कि आप यह काम अपने लिए कर रहे हैं या किसी और के लिए। (Image Credit: Pinterest)

Reconnect With Your Hobby

जब किसी काम को करते-करते एक दिन आप लेज़ी फील करें तो याद करें कि आपने पहले दिन इसे शुरू क्यों किया था। ऐसे आप अपनी हॉबी के साथ रीकनेक्ट करने में सफल होंगे। आप समझ पाएंगे कि यह काम आपके लिए क्यों ज़रूरी है और आप उसके साथ जुड़े रहेंगे। (Image Credit: Pinterest)