Lip Biting: क्यों हम अपने होठों को काटते हैं और क्या है इसका उपाय?
हम अक्सर अपने होठों को काटते हैं जिससे कि हमारे होठों की रंगत बिगड़ने लगती है लेकिन क्या आपको पता है कि हम यह ऐसे ही नहीं करते. इस आदत की भी कुछ कारण हैI आखिर क्यों हम ऐसा करते हैं और इसके लिए हमें क्या करना चाहिए? (image credit- Pinterest)