Emotional Support से कैसे आपको मदद मिलती है?

इमोशनल सपोर्ट से आप कठिन भावनाओं और स्ट्रेस के साथ डील कर सकते हैं। इमोशनल सपोर्ट आपको कहीं से भी मिल सकता है जैसे परिवार, दोस्त, किताबें या फिर कोई ग्रुप। इसमें आपको लगता है कि आपको सुना और समझा जा रहा है। चलिए जानते हैं इससे कैसे आपको मदद मिलती है-(Image Credit: Freepik)

You Feel Heard

जब आपको इमोशनल सपोर्ट मिलती है तो आपकी भावनाओं को समझा जाता है जिससे आपको लगता है कि मुझे भी कोई सुनने वाला और समझने वाला है।(Image Credit: Freepik)

Good Mental Health

इमोशनल सपोर्ट से आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है क्योंकि आपका स्ट्रेस और एंजायटी का कम होता है। आप अपने दिल की बातें किसी के साथ शेयर करते हैं-(Image Credit: Freepik)

Problem-Solving Skills

इमोशनल सपोर्ट से आपको अपनी भावनाओं को समझने में आसानी होती हैं क्योंकि बहुत बार हमें खुद के बारे में ही नहीं समझ पाते। इसके कारण प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स वे डिवेलप होते।(Image Credit: Freepik)

Helps In Decision-Making

इमोशनल सपोर्ट से आपको फैसला लेने में भी आसानी होती है क्योंकि आपको गाइडेंस भी मिल जाती है और आपको दूसरे के विचारों से भी खुद को समझ सकते हैं किया जिसके कारण आप अच्छे से फैसला ले पाते हैं।(Image Credit: Freepik)

Boost Confidence

इमोशनल सपोर्ट से आप खुद को समझने लग जाते हैं। आपको अपनी ताकत के बारे में अंदाजा होने लगता है तो उसके कारण आपका आत्मविश्वास भी बढ़ने लग जाता है। (Image Credit: Freepik)

Self-acceptance

इमोशनल सपोर्ट से आप खुद को भी समझने लग जाते हैं। आप अपने आप को खुले दिल से स्वीकार करते हैं।(Image Credit: Freepik)

Resilience

आपको प्रॉब्लम के साथ डील करना आ जाता है। आप उनसे भागते नहीं बल्कि उनका मुकाबला करते हैं।(Image Credit: Freepik)