Same Sex Marriage से कैसे LGBTQ कम्यूनिटी हो सकती है सशक्त

थाईलैंड की तरफ से सेम सेक्स को मंजूरी दे दी गई है आज हम जानेंगे कि कैसे सेम सेक्स मैरिज एलजीबीटी कम्युनिटी को सशक्त कर सकता है। (Image Credit: freepik)

Acceptance

सेम सेक्स मैरिज से एलजीबीटी कम्युनिटी को समाज में बड़े स्तर पर स्वीकारता मिलेगी और उन्हें नॉर्मलाइज किया जाएगा।(Image Credit: freepik)

Protection Of Rights

अगर कोई भी देश सेम सेक्स मैरिज को लीगल घोषित करता है तो इससे उन्हें अपने अधिकार मिलेंगे और कोई भी उन्हें Bully नहीं कर पाएगा।(Image Credit: freepik)

Family Bond

सेम सेक्स मैरिज से एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग भी अपनी फैमिली को बना सकते हैं जिससे वह भी सामाजिक ढांचे का ही एक हिस्सा बन जाएंगे। (Image Credit: freepik)

Good Mental Wellbeing

सेम सेक्स मैरिज से एलजीबीटी कम्युनिटी की मेंटल वेल बीइंग के ऊपर अच्छा असर पड़ेगा क्योंकि इसके साथ उनके साथ होने वाली हिंसा और भेदभाव में कमी आ सकती है।(Image Credit: freepik)

Inclusivity

अगर किसी भी समाज में से सेक्स मैरिज को बढ़ावा मिलता है या इसे लीगल मंजूरी मिलती है तो इससे समाज में समावेश्ता देखने को मिलेगी।(Image Credit: freepik)

Personal Growth

सेम सेक्स मैरिज से एलजीबीटी कम्युनिटी लोगों की पर्सनल ग्रोथ होगी क्योंकि इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और वह खुद को स्वीकार करने के लिए घबराएंगे नहीं।(Image Credit: freepik)

Equality

सेम सेक्स मैरिज से उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल सकता है इसके साथ ही उनके अधिकारों को भी प्रोटक्शन मिलेगी।(Image Credit: freepik)