नए शहर में स्थानांतरण होकर कैसे करें Adjust

ज़िन्दगी में बहुत बार हमें नई जगह जाना पड़ता है। यह इतना आसान नहीं है। आपको बहुत सारे बदलावों के बीच से गुजरना पड़ता है। हर चीज़ आपके लिए नई होती है। चलिए जानते हैं कैसे आप नए माहौल में एडजस्ट हो सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

कंफर्ट जोन को छोड़ना पड़ेगा

अगर आप नहीं जगह पर सेटल हो रहे हैं तो शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लग सकता है। इसके लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलना पड़ेगा। नए लोगों से बातचीत करनी पड़ेगी और आसपास घूमना पड़ेगा। (Image Credit: Freepik)

लोगों से बातचीत करिए

नहीं जगह पर सेटल होने के लिए आप अपने आसपास के लोगों से बातचीत करना शुरू कीजिए। उनसे आपको बहुत कुछ पता लग सकता है। इसके साथ ही आपके आसपास माहौल भी सहज होगा क्योंकि जब आप उनसे बातचीत करेंगे तब उनके साथ एक अच्छा बांड भी पैदा हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

शहर में घूमने निकले

जिस भी वजह से आप नई जगह शिफ्ट हो रहे हो लेकिन घर पर बैठे मत रहे या ऑफिस से सीधा घर मत जाएं। इसके लिए आसपास घूमें। इसके साथ ही देखें कि आपके आसपास कौन सी सहूलत मौजूद है और माहौल कैसा है। (Image Credit: Freepik)

अपने लोगों को करीब रखें

नई जगह जाकर आपको अकेलापन महसूस हो सकता है। इसलिए अपने पुराने लोगों को करीब रखें। उनके साथ बातचीत करें। अकेले मत चीजों को सेहन करें। इससे आपको चीजें आसान लगने लगेगी। (Image Credit: Freepik)

अनिश्चिता को ध्यान में रखें

जब आप कभी नहीं जगह शिफ्ट हो रहे हैं तो अनिश्चिता लाजमी है। इसलिए आप यह दिमाग में रखें कि आपको नए चैलेंज आ रहे हैं। इसके साथ ही उनका आनंद उठाएं। इससे घबराए मत या स्ट्रेस मत ले। (Image Credit: Freepik)