Diwali Safety: अपनों के साथ मनाए एक सुरक्षित और खुशियों भरी दीपावली
दिवाली एक खुशियों का त्योहार है जो सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आती हैI ऐसे में यह हमारा दायित्व है कि हम अपने परिवार के साथ एक ऐसी दीवाली मनाए जो किसी भी प्राणी और पशुओं को हानि ना पहुंचाएI (image credit- Pinterest)