Diwali Safety: अपनों के साथ मनाए एक सुरक्षित और खुशियों भरी दीपावली

दिवाली एक खुशियों का त्योहार है जो सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आती हैI ऐसे में यह हमारा दायित्व है कि हम अपने परिवार के साथ एक ऐसी दीवाली मनाए जो किसी भी प्राणी और पशुओं को हानि ना पहुंचाएI (image credit- Pinterest)

इको-फ्रेंडली दीये

रेगुलर मोमबत्तियों के स्थान पर इको-फ्रेंडली मिट्टी के दीये चुने। वे न केवल कचरे को कम करते है बल्कि प्रदूषण मुक्त उत्सवों को बढ़ावा देकर लोकल कलाकारों की मदद भी करती है का भी समर्थन करते है। (image credit- Xoxoday)

पटाखों के विकल्प

शोर मुक्त पटाखों का इस्तेमाल करे का उपयोग करके और यदि हो सके तो पटाखों के स्थान पर रंगोली बनाने, कार्ड गेम या फैमिली मूवी नाइट जैसी मज़ेदार गतिविधियों के साथ प्रदूषण से मुक्त उत्सव मनाए। (image credit- Pinterest)

एलईडी लाइटें

अपने घर को रोशन करने के लिए 'एनर्जी-एफिशिएंट' एलईडी लाइटें चुने। वे बिजली की बजत करती है और आग के खतरों से जुड़ी जोखिम को कम करती है जिससे कि हम एक सुरक्षित और उज्ज्वल दिवाली मना पाएंगे। (image credit- Pinterest)

फायर सेफ्टी से जुड़े उपाय

उत्सव के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ध्यान रखें कि आपके घर फायर एक्सटिंग्विशर जैसे यंत्र मौजूद होI पानी की एक बाल्टी तैयार रखे और परिवार के सदस्यों को आग के प्रति सुरक्षा के बारे में शिक्षित करे। (image credit- Pinterest)

वर्चुअल सेलिब्रेशन

यदि आप व्यक्तिगत रूप से प्रियजनों के साथ नहीं रह सकते है तो अपनों के संग वर्चुअल गैदरिंग होस्ट करे जिससे वह दूर रहकर भी आप उनको अपने करीब पा सकेI उत्सव के लिए दिवाली की शुभकामनाएं, मिठाइयां और कहानियों का ऑनलाइन आदान-प्रदान करे। (image credit- Pinterest)

ज़रूरतमंदों की मदद करे

अपने आसपास दिखने वाले गरीबों को आवश्यक चीजों यानी पैसे त्यौहार में पहनने के लिए कपड़े या फिर मिठाइयों के द्वारा उनकी मदद करेI दिवाली के दौरान सभी की मदद करके लोगों की मदद करने की भावना का संचार करे। (image credit- Milaap)