कैसे चुनें आपके लिए सही Life Partner? जानिए Jaya Kishori से

आजकल के समय में शादी का महत्व पहले के समय से बहुत बदल चुका हैI इस बदलते समय में अपने लिए सही लाइफ पार्टनर कैसे चुने? इस बारे में बात करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी रहती है कि- (image credit- Times Now Navbharat)

जल्दबाजी में फैसला ना ले

शादी उम्र भर का साथ होता है इसका फैसला हम पल भर में या महीने भर में नहीं कर सकतेI ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है चाहे आपकी अरेंज मैरिज हो या फिर लव मैरिजI इसलिए सोच विचार करके शादी का फैसला करेI (image credit- gnttv)

स्वभाव को समझिए

अपने लाइफ पार्टनर को चुनते वक्त हम दिल से फैसला कर बैठे है लेकिन हमें यह नहीं दिखता की पहले ही मुलाकात में हम किसी का व्यक्तित्व भली भांति नहीं समझ पाएंगे इसलिए समय लेकर सोच समझ कर अपने पार्टनर के स्वभाव को परखे फिर फैसला करेI (image credit- Hindustan)

पसंद आने पर रिश्ते को खत्म करे

यदि किसी से मिलने मिलने के बाद उसे व्यक्ति के साथ समय बिताने के बाद भी आपको वह ना भाए, यदि आपको यह लगे कि आप उसे इंसान के साथ अपना जीवन नहीं बिता सकते तो पूरी जिंदगी किसी रिश्ते को खींचने से अच्छा है की खत्म कर दिया जाएI (image credit- X)

आपके खामियों को अपनाए

आपकी अच्छाइयों को तो पूरी दुनिया की तरह वह व्यक्ति भी पसंद कर सकता हैI लेकिन जरूरी बात यह है कि क्या वह आपके खामियों को भी उसी तरह से अपनाएगा? यदि वह इंसान आपके कमियों को ना अपनाकर उसे सुधारने के बारे में ना सोचे तो वह ठीक नहींI (image credit- Times Now Navbharat)

धैर्य, समय और सोच से काम ले

अपने लाइफ पार्टनर को चुनते वक्त धैर्य से कम ले और एक दूसरे को जानने के लिए समय ले क्योंकि यह जिंदगी भर की बात हैI यदि इन सब कुछ के बाद आप उस व्यक्ति को पूरी तरह से अपना ना चाहते है, तभी शादी के फैसले पर अमल करेI (image credit- DNA India)