Advertisment

अपने प्यूबिक बालों की सफाई करने के ये आसान तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
ऐसे तो हमारे प्यूबिक और अंडर आर्म्स के बाल हमारी स्किन को बैक्टीरिया और कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाकर रखती है पर फिर भी कई लोग इन्हें साफ करना पसंद करते हैं जिसमें कोई परेशानी नहीं है। तो आइए जानते हैं प्यूबिक बालों की सफाई करने के आसान तरीके

Advertisment

प्यूबिक बालों की सफाई के तरीके



1. शेविंग

Advertisment




  • प्यूबिक बालों की सफाई के लिए शेविंग करना सबसे आसान तरीका है।


  • ध्यान रखिए शेविंग के दौरान रेज़र को साफ जरूर करें।


  • शेविंग करते वक्त रेजर को हर स्वाइप के साथ पानी में धोएं।


  • शेविंग करने के लिए बालों को गीला कर दें जिससे कि आसानी होगी।




Advertisment

2. प्यूबिक बालों की ट्रिमिंग





  • बालों को पूरी तरह से साफ ना करने की बजाय उन्हें छोटा-छोटा कर देना ट्रिमिंग कहलाता है।


  • प्यूबिक बालों की trimming करने से आपका प्यूबिक हिस्सा पसीना और बैक्टीरिया से बचा रहेगा।


  • ट्रीमिंग करते वक्त कैसी को धीरे धीरे और आराम से चलाएं।


Advertisment


3. बाल हटाने वाली क्रीम या Depilatories



Advertisment


  • बाजार में बाल हटाने वाली क्रीम आती है जिसमें keratin नाम का एक पदार्थ होता है जो बालों की सतह को कमजोर कर उसे हटा देता है।


  • यह बहुत ही आसान तरीका होता है।


  • इसके लिए आपको सिर्फ बाल हटाने वाली क्रीम को अपने बालों के ऊपर लगाना होता है।




4. वैक्सिंग

Advertisment




  • यह बहुत ही दर्दनाक तरीका है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा प्रभाव कारी भी होता है।


  • वैक्सिंग करने के लिए वैक्सिंग स्ट्रिप्स को अपनी स्किन के ऊपर लगाकर धीरे-धीरे खींच लेना है।


  • इसके कारण बाल थोड़े लंबे समय के लिए धीरे-धीरे उठते हैं।




हालांकि इनमें से कोई भी तरीका बालों को पूरी तरह से गायब करने का या फिर खत्म करने का नहीं है। बालों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आपको मेडिकल हेयर रिमूवल के तरीकों को ही अपनाना होगा।



तो ये थे प्यूबिक बालों की सफाई के आसान और बेहतरीन तरीके।
सेहत
Advertisment