कैसे करें अपने फिनांशियल लॉसेस से डील

हमारी ज़िंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं जिन के लिए तैयार रखने की कोशिश भी करते हैं। फिर भी प्रॉपर्ली प्लान की गई स्ट्रेटेजीज के फेल होने से हम अपना पैसा खो बैठते हैं। आइये बात करते हैं कि हम ऐसी सिचुएशन से कैसे डील कर सकते हैं।(Pinterest)

Avoid Any Impulsive Decision

लॉस होने के बाद हम सब इमोशनली वॉलनरेबल हो सकते हैं और उस लोस्स को कवर करने के लिए आप एक्साइटमेंट में कुछ गलत डिसीज़न ले सकते हैं। ऐसे इम्पल्सिव डिशन्स से बचें। अपने इमोशंस को कूल होने का समय दें, फिर आप ठंडे दिमाग से कुछ अच्छा सोच पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Consider Professional Support

कई बार अपने-आप को अपनी नेगेटिव और बुरी थॉट्स से निकालना मुश्किल हो सकता है। अगर आपको भी नेगेटिव थॉट्स से निकलना मुश्किल लग रहा हो तो प्रोफेशनल सपोर्ट लेने से न झिझकें। इसके इलावा, अपनी फैमिली, फ्रेंड्स से बात करें इससे आप अच्छा फील कर पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Prepare For Moving On

ज़िंदगी हमारे लिए नहीं रूकती सो हमें भी मूव ऑन तो करना ही पड़ेगा। कई बार सिचुएशन इतनी भी बुरी नहीं होती, जितना हम सोच लेते हैं। इसलिए जब आप रैशनली सोच पाएं तब आपने लॉसेस को चेक करें। प्लान करें कि अब सब दोबारा कैसे और कहाँ से शुरू करना है। (Image Credit: Pinterest)

Cut Off Expenses

हमें अपने लॉसेस रिकवर करने पर काम करना है तो हमें अपनी स्पेंडिंग कम करनी होगी। जिन एक्सपेंसेस को आप कम या बिलकुल बंद कर सकते हैं उनकी एक लिस्ट बना लें। इसमें हमारे छोटे-छोटे खर्च होते हैं जैसे कि केबल एक्सपेंसेस। (Image Credit: Pinterest)

Additional Source Of Income

अब खर्च कट करने के बाद हमें एडिशनल इनकम सोर्सेज के बारे में सोचना होगा। जितना हम ज़्यादा कमा पाएंगे उतनी जल्दी हमारे लॉस रिकवर होंगे। आजकल इंटरनेट पर भी कई तरह की पार्ट-टाइम जॉब्स हम घर से ही कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Learn From Mistakes

ज़रूरी है कि आप अपने फेलियर को पोसिटिवली लें और अपनी पिछली गलतियों से सीखें। आपको फ्यूचर में क्या करना है और क्या नहीं, इसके बारे में सोचें। इस तरह से आप आने वाले समय में डेफिनिटेली सक्सेस प्राप्त कर लेंगे। (Image Credit: Pinterest)