सेल्फ-ऑब्सेस्ड पार्टनर से कैसे डील करें

सेल्फ-ऑब्सेस्ड पर्सन को सिर्फ अपनी फीलिंग्स, ओपिनियनस और डिजायरस की फ़िक्र होती है और दूसरे लोगों को क्या लगता है या वो क्या सोचते हैं, इसके बारे में वो सोचते भी नहीं। आइए जानते हैं कि ऐसे पार्टनर के साथ कैसे डील करें। (Image Credit: Pinterest)

Get Some Time For Yourself

आपको ज़रूरत है अपने आप को समय देने की। खुद से प्यार करें और अपने लिए समय निकालें। खुद को खुश रखने की कोशिश करें और अपने आप को अपनी किसी हॉबी या पैशन में बिज़ी कर लें। (Image Credit: Pinterest)

Speak Up Your Feelings

सेल्फ-ऑब्सेस्सेड पर्सन के साथ अगर आप रिलेशन में हैं तो आप उनके बिहेवियर के बारे में कैसा फील करते हैं उन्हें ज़रूर बताएं। अपनी ज़रूरतों और ख्वाहिशों की चर्चा उनके साथ करें। इस रिश्ते से आपकी क्या एक्सपेक्टेशंस हैं इसके बारे में भी बात करें। (Image Credit: Freepik)

Understand Root Cause

अपने पार्टनर के ऐसे बिहेवियर के पीछे का कारण समझने की कोशिश करें। हो सकता है कि उनके बचपन में कोई ट्रेजेडी या कोई बुरा एक्सपीरियंस इसके पीछे का कारण हो। इसे समझने के बाद ही कोई डिसिशन लें। (Image Credit: Freepik)

Focus On Positives

किसी नतीजे पर पहुँचने से पहले उनके पॉजिटिव नेचर और आदतों के बारे में सोचें। वे आपसे कितना प्यार करते हैं, आपका ख्याल रखते हैं और उनका दिल कैसा है। याद रखें एक नेगेटिव आदत की वजह से बाकी अच्छी आदतों को इग्नोर करना अच्छा नहीं।(image credit: catholic singles)

Stop Doing Favours

अगर आपको लगता है कि जब आपको उनकी ज़रूरत होती है तो वे आपके काम नहीं आते तो आप उनके लिए फेवर्स करना बंद कर सकती हैं। इसमें कोई बुराई नहीं। जिस काम को करने से आपके मन की शांति इम्पैक्ट होती है उस काम को करना बंद कर दें। (Image Credit: Pinterest)