अपने कपड़ों के साथ मैच करने के लिए सही ब्राइडल ज्वेलरी कैसे चुनें?

अपनी शादी की आउटफिट को परफेक्ट बनाने के लिए आवश्यक है कि उसके साथ ज्वेलरी भी कैरी किया जाए। जो कि आपका आउटफिट के खूबसूरती को और निखरती है। आइए जानते हैं अपने ब्राइडल ज्वेलरी को कैसे चुने?

एक बार में बहुत नहीं

एक बार में बहुत सारी ज्वेलरी को पहनाना भी कपड़े की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है।

गोल्ड और सिल्वर पैटर्न

कपड़े में यदि गोल्ड पैटर्न हो तो गोल्ड ज्वेलरी या सिल्वर पैटर्न हो तो सिल्वर या डायमंड ज्वेलरी ज्यादा खूबसूरत लगती है। इसे मिक्सअप करना कपड़े की शोभा को बिगाड़ा है।

मेजोरिटी कलर से हटकर ज्वेलरी

मेजोरिटी में जो भी कलर के कपड़े हो उससे अलग हटकर ज्वेलरी डिसाइड करें। ताकि ज्वेलरी निखरकर बाहर आए। जिससे रेड कलर के लहंगे पर ग्रीन कलर की ज्वेलरी ज्यादा खूबसूरत लगती है।

ब्लाउज के नेक को भी ध्यान में रखें

अपनी ज्वेलरी को डिसाइड करने के लिए ब्लाउज के नेक पर ध्यान देना भी आवश्यक होता है। ब्लाउज के नेक के हिसाब से ही ज्वेलरी डिसाइड करें।

अपना कंफर्ट ना भूले

ब्राइडल ज्वेलरी बहुत देर तक पहनकर रखना पड़ता है। इसीलिए अपने कंफर्ट को भूल करके अधिक जूलरी ना पहने।

ओवर करना खूबसूरती को बिगाड़ता है

ज्वेलरी को ओवर करना भी खूबसूरती को बिगाड़ता है। आवश्यक कैसे अपने कपड़े की खूबसूरती और पैटर्न को भी दिखने दे।

ज्वेलरी पैटर्न का ध्यान रखें

कई सारी ज्वेलरी एक साथ कैरी नहीं की जाती। जैसे की चोकर के साथ पेंडेंट नहीं पहना जाता। ऐसी ज्वेलरी पैटर्न को ध्यान में रखना जरूरी होता है।