Growth Mindset: ग्रोथ माइंडसेट के लिए अपनाएं ये तरीके

क्या आप भी फेल होने पर काम को बीच में भी छोड़ देते हैं या फिर आपका हौंसला कम हो जाता है तो आपके पास ग्रोथ माइंडसेट नहीं है। इस माइंडसेट के साथ आप फैलियर को लर्निंग की तरह लेते हैं और अपनी कठिनाइयों को लैडर की तरह देखते हैं-(Image Credit: Freepik)

नई कठिनाइयों का सामना करें

हर दिन नई चीजों को ट्राई करें। इससे दौरान आप कठिनाइयों गुजरेंगे जो आपकी पर्सनालिटी को इंप्रूव करेंगी और आपका माइंडसेट स्ट्रांग होगा।(Image Credit: Freepik)

जर्नल करें

आप दिनभर में जो भी करते हैं, उसे जनरल जरूर करें। इससे आप खुद को एनालाइज कर सकते हैं और अपने आप को फीडबैक दे सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

अपना परपज ढूंढो

लाइफ में परपज ढूंढना बहुत जरूरी है। बिना पर्पस के जब आप चीज करते हैं तो आपको सही रिजल्ट नहीं मिलते हैं। इसलिए आपको अपना परपज ढूंढना चाहिए कि आप किस चीज के लिए यह सब कुछ कर रहे हैं।(Image Credit: Freepik)

अलग-अलग चीजों को ट्राई करें

हर चीज को करने का कोई एक तरीका नहीं होता है। आप उसे 10 अलग-अलग तरीकों से ट्राई करके देखें। आपको रिजल्ट जरूर मिलेंगे।(Image Credit: Freepik)

गलतियां करें

गलतियां करने से मत घबराएं। आप ज्यादा से ज्यादा गलतियां करें।उन्हें मौके की तरह ले और खुद को इंप्रूव करें। (Image Credit: Freepik)

जिंदगी को जर्नी की तरह लें

जिंदगी को रेस की तरह नहीं बल्कि जर्नी के नजरिये से देखें। इसका हर एक पल इंजॉय करें अपने आप के ऊपर ध्यान दें लोगों की बातों को मत सुने।(Image Credit: Freepik)

जिंदगी जीने के फिक्स रूल नहीं होते

जिंदगी जीने का कोई एक तरीका नहीं होता है या फिर आपकी सक्सेस की कोई एक डेफिनेशन नहीं होती है,. आप कभी भी अपनी लाइफ को रीस्टार्ट और रिफ्रेश कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)