Advertisment

डार्क सर्कल कैसे हटाए ? जानिए इसे हटाने के 5 उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update
डार्क सर्कल कैसे हटाए - कई महिलाएं डार्क सर्कल से परेशान रहती हैं। क्योंकि डार्क सर्कल हो जाने से चेहरे की खूबसूरती भी खराब हो जाती है। ज्यादातर लोगों को डाक सर्कल नींद नहीं पूरी होने से होता है। लेकिन इसके और भी कारण में जैसे कि तनाव और हार्मोन में बदलाव आना। वही आजकल के जिंदगी में व्यस्त होने के कारण अपने चेहरे और शरीर का ध्यान नहीं रख पाते हैं। लेकिन घर के नुस्खे से इसे आराम से हटाया जा सकता है। जानिए डाक सर्कल हटाने के 5 तरीके।

Advertisment

1. टमाटर और नींबू का उपयोग करें



टमाटर डार्क सर्कल दूर करने के लिए सबसे कारगर उपाय है। साथ ही त्वचा को भी कोमल और फ्रेश बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर का जूस निकालने और इससे निंबू में मिला कर आंखों में लगा लें। इसे कम से कम 10 मिनट तक लगे रहने दे और उसके बाद धो लें।
Advertisment


2. आलू का रस



आलू का रस भी डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आलू का रस निकाल लीजिए और रुई की मदद से आंखों पर कुछ देर रखिए। इसे आप नींबू के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं। इस दिन में दो बार लगाने से जल्दी असर दिख सकता है।
Advertisment


3. टी बैग का इस्तेमाल करें



डाक सर्कल से छुटकारा पाने का टी बैग भी एक अच्छा उपाय है।
Advertisment
टी बैग को पहले फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें। फिर 5 मिनट तक आंखों पर रखे रहे।

4. ठंडा दूध का इस्तेमाल करें

Advertisment


ठंडा दूध का इस्तेमाल करने से ना सिर्फ डार्क सर्कल खत्म होता है बल्कि आंखें भी बेहतर होती हैं। कच्चे दूध को पहले ठंडा कर ले। फिर उसे रुई की मदद से डार्क सर्कल वाली जगह रख दें। रुई 10 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें।

5. खीरा का उपयोग करें



अपने बहुत सारे टीवी और सीरियल मूवी में आंख पर खीरा रखतें हुए देखा होगा। क्योंकि खीरे से डार्क सर्कल सच में दूर होते हैं। इसे लगाने से पहले ठंडा कर ले और फिर स्लाइस काटकर आंखों में 10 मिनट तक रख लें।
सेहत
Advertisment