अपने Long Distance Friendship को कैसे बरकरार रखे?

जैसे-जैसे आप बड़े होते है करियर के कारण ऐसा वक्त भी आता है जब आपके दोस्त को आपसे दूर जाना पड़ता है लेकिन इस दूरी से दोस्ती में कभी भी बदलाव नहीं आना चाहिएI इसलिए इस तरह से अपने लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त के साथ अपनी दोस्ती बनाए रखे- (image credit- Pinterest)

लगातार कम्युनिकेशन

कॉल, टेक्स्ट या वीडियो चैट के द्वारा नियमित संचार के माध्यम से अपने कनेक्शन को जीवित रखे। सदा अपने दोस्त से जुड़े रहने के लिए एक शेड्यूल निर्धारित करे या क्रिएटिव तरीके ढूंढे जैसे ऑनलाइन गेम या ऑनलाइन फिल्म देखना। (image credit- Pinterest)

सरप्राइज़ करना

समय-समय पर सोच-समझकर किए जाने वाले कार्यों जैसे सरप्राइज़ केयर पैकेज, पत्र या डिजिटल गिफ्ट भेजकर अपने दोस्त को सरप्राइज़ कर दे। यह सरप्राइज़ आपके मित्र को दिखाते है कि दूरी के बावजूद वे आपके विचारों में है और दूर रहकर भी आपसे जुड़े हुए है। (image credit- Pinterest)

मिलने की प्लानिंग

जब संभव हो तो समय-समय पर यात्राओं की योजना बनाए, व्यक्तिगत रूप से एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का प्रयास करे। आमने-सामने की बातचीत बंधन को मज़बूत बनाती है और यादें संजोती है जिससे आपकी दोस्ती की नींव मज़बूत होती है। (image credit- Pinterest)

एक दूसरे के शौक बाटे

दूर से भी, एक जैसे गतिविधियों में भाग ले। चाहे वह एक ही किताब पढ़ना हो, एक ही टीवी शो या वेब सीरीज़ देखना हो या ऑनलाइन एक्टिविटीज में भाग लेना हो, एक ही अनुभव निकटता की भावना पैदा करने में मदद करते है। (image credit- Pinterest)

ओपन कम्युनिकेशन

अपनी बातचीत में खुलापन और ईमानदारी बढ़ाएँ। चिंताओं को संबोधित करे, भावनाओं को व्यक्त करे और सक्रिय रूप से एक-दूसरे के अनुभवों को सुने जिससे मीलों तक आप एक दूसरे को समझ सके और जुड़ सकेI (image credit- Pinterest)

पत्र लिखना

अपने दूर के मित्र को दिल से पत्र लिखकर पुराने ज़माने की तरह कम्युनिकेट करने का मजा ले। विचारों को कागज़ पर लिखने में लगाया गया समय और प्रयास एक ठोस संबंध बनाता है जिससे आप और भी खुलकर अपने व्यक्तिगत भावनाओं को प्रकट कर सकते है। (image credit- Pinterest)