कैसे जानें कि आपके दोस्त रियल हैं या फेक?

आजकल की ज़िंदगी में अगर एक रियल फ्रेंड मिल जाए तो हमें किसी बड़े फ्रेंड सर्किल की ज़रूरत महसूस नहीं होती, लेकिन फ्रेंड्स फेक हैं या रियल, यह जानना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आइए आज बात करते हैं कि आप फेक और रियल फ्रेंड के बीच क्या फर्क होता है। (Image Credit: Pinterest)

Real Friends Don’t Get Jealous

किसी की काबिलियत या सक्सेस से जेलस होना बहुत ही नेचुरल रिएक्शन लगता है, लेकिन अगर आपका दोस्त आपकी कामयाबी या टैलेंट से जेलस होता है तो आपको सम्भलने की ज़रूरत है। आपके दोस्त फेक हो सकते हैं क्योंकि असली दोस्त कभी जेलस नहीं होते। (Image Credit: Pinterest)

They Accept You As You’re

आपके फ्रेंड्स अगर रियल हैं तो वे आपको किसी भी कंडीशन के बगैर आप जैसे भी हैं, वैसे ही एक्सेप्ट करेंगे। वे आपकी आदतों से एम्बैरस नहीं होंगे, आपको बदलने के लिए फाॅर्स नहीं करेंगे और न ही आपका स्टेटस देख कर आपसे दोस्ती करेंगे। (Image Credit: Pinterest)

Fake Friends Hold Grudges

फेक फ्रेंड्स की एक आदत होती है - दिल में गृजेस रखना। वे आपकी किसी गलती के लिए आपको आसानी से माफ़ नहीं कर पाएंगे। वे ऊपर से तो जताते हैं कि सब ठीक है, लेकिन बातों-बातों में आपको सुना देंगे या फिर आपसे बदला लेने का मौका ढूंढने लगेंगे। (Image Credit: Pinterest)

Judgemental

फेक फ्रेंड्स की पहचान करनी है तो यह समझने की कोशिश करें कि क्या आपके फ्रेंड्स आपकी चोइसस के लिए आपको जज करते हैं। अगर हाँ तो वे आपके असल दोस्त नहीं हैं। आपके दोस्त आपके डिसिशनस और ओपिनियनस के पीछे का रीज़न समझें या न, लेकिन आपको जज नहीं करेंगे। (Image Credit: Pinterest)

Real Friends Keep Their Promises

आपके रियल फ्रेंड्स आपसे जो प्रॉमिस करेंगे, उसे पूरा करने के कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन फेक फ्रेंड्स तो बस अपनी बातों में फंसा कर रखेंगे और अपना प्रॉमिस कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। आप देखोगे कि आखिर में आपको अपना काम खुद ही करना पड़ेगा। (Image Credit: Pinterest)

Backbiting

जब कोई बैकबाईट या आपकी चुगली किसी के पास करता है तो वे यह सोचते हैं कि आपको कभी पता नहीं चलेगा, लेकिन सच यह है कि ऐसी बातें छुपती नहीं। अगर आपका कोई दोस्त ऐसा करता है तो उससे दूरी बनाने में आपको देरी नहीं करनी चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Disrespectful

कई लोग मजाक-मजाक में आपको बहुत सी ऐसी बातें कह जाते हैं जो आपको पसंद नहीं होतीं, लेकिन उनके पास एक जवाब होता है कि वे मजाक ही तो कर रहे थे। याद रखिये आपका असल दोस्त आपको चार लोगों के सामने छोटा या एम्बैरस फील नहीं करवाएगा, सो ऐसी बातों से बच कर रहें। (Image Credit: Pinterest)