रिलेशनशिप में कहीं आप तो नहीं हो रहे Micro Cheating के शिकार?

माइक्रो चीटिंग विश्वास के छोटे-छोटे उल्लंघनों को दर्शाता है जिसमें लोग फिजिकल अफेयर में इन्वॉल्व नहीं होते। दूसरे शब्दों में, जब पार्टनर अपने कमिटेड रिलेशनशिप से बाहर कुछ ऐसे एक्ट्स और बेहवियर्स करते हैं जो रिलेशन में प्रॉब्लम्स का कारण बन सकते हैं। (Pinterest)

Still Connected To Ex

माइक्रो चीटिंग में एक पार्टनर अपने रिश्ते में कमिटेड होने का बावजूद भी अपने एक्स या पुराने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्टेड रहता है। इसमें अपने एक्स की प्रोफाइल पिक्स लाइक करना या उनकी लाइफ प्रोफाइल विजिट करना शामिल है। (Image Credit: Pinterest)

Keeping Secrets

ज़रूरी नहीं कि चीटिंग में अपने रिश्ते के बाहर फिजिकल रिलेशन ही रखा जाए, बल्कि अगर आप अपने पार्टनर से चीज़ें छुपाते हैं और उनकी नॉलेज के बगैर अपने एक्स या किसी से भी मिलते हैं तो वो माइक्रो चीटिंग का हिस्सा है।(Image Credit: Pinterest)

Registered On Dating App

अगर आपके पार्टनर ने आपके साथ फुल कमिटेड रिलेशनशिप में होने के बाद भी किसी डेटिंग एप या एप्स पर अपना एक्टिव प्रोफाइल बना रखा है तो आप माइक्रो चीटिंग का शिकार हो रहे हैं। (Image Credit: Pinterest)

Disrespect

माइक्रो चीटिंग में आपका पार्टनर आपकी डिसरेस्पेक्ट कर सकता है। वे आपको अपना फ़ोन टच नहीं करने देंगे और जब आप उनके पास जाएंगे तो अपना फ़ोन आपसे छुपा लेंगे। अगर आप उनसे फ़ोन दिखाने के लिए बोलेंगे तो वे आपको डिसरेस्पेक्ट करेंगे। (Image Credit: Pinterest)

Hiding Relationship Status

अगर आपके पार्टनर ने अभी तक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल या कॉम्प्लिकेटेड रखा है तो हो सकता है कि आप माइक्रो चीटिंग के शिकार हो रहे हों। (Image Credit: Pinterest)