अपने घर के Housewife को कैसे बेहतर फील करवाए

जो औरत सुबह से रात तक बिना किसी ब्रेक के या फिर छुट्टी के रोज हमारे लिए फ़िक्र करती है, काम करती है एवं घर का ध्यान रखती है बदले में हमसे थोड़ी इज्जत ही तो मांगती हैI आखिर हमारा भी तो दायित्व है उन्हें बेहतर महसूस करवाने का- (image credit- Vecteezy)

उनकी राय जानना

जरूरी नहीं की जो कमाता है उसी की राय सर्वोपरि हो? कई बातों में हाउसवाइफ भी समझदारी एवं सूझबूझ के साथ निर्णय ले सकती हैI इसलिए किसी भी महत्वपूर्ण विषय में उनकी राय लेना ना भूलेI उन्हें यह महसूस करवाएं कि वह कितनी अहम हैI (image credit- Pinterest)

उन्हें आराम देना

आपके घर की हाउसवाइफ थी छुट्टी डिजर्व करती है इसलिए किसी छुट्टी वाले दिन आपकी पत्नी या फिर मां को आराम देते हुए आप सभी घर के कामों की जिम्मेदारी उठाएI भले ही उनसे मदद मांगे लेकिन उन्हें बिल्कुल भी काम न करने देI (image credit- Pinterest)

शॉपिंग पर भेजे

जिस तरह से एक हाउसवाइफ घरवालों के पसंद ना पसंद का ख्याल रखती है वैसे उनकी भी पसंद का ख्याल आप रखेI जब भी हो सके उन्हें शॉपिंग करने या फिर स्किन केयर के लिए पार्लर भेज दे और उन्हें खुद को पैंपर करने का मौका देI इससे उन्हें सेल्फ लव का महत्व भी समझ आएगाI (image credit- Pinterest)

घूमने जाना

काम करते-करते घर के सभी सदस्य को एक ब्रेक अवश्य लेनी चाहिए इसलिए हो सके तो अपनी पत्नी और बच्चों के संग एक फैमिली ट्रिप पर जरूर जाए और यदि आप ना जा सके तो अपनी पत्नी को उनके मायके या फिर दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने के लिए जरूर प्रोत्साहित करेI (image credit- Pinterest)

उनके सपनों को पंख दे

आखिर हाउसवाइफ के भी अपने कुछ सपने होते हैI उन्हें उस सपने को असलियत में बदलने के लिए प्रोत्साहित करेI यदि वह कुछ बनना चाहते है तो उन्हें ऑनलाइन कोर्स मैं भारती करवाए या फिर यदि वह अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहती है तो ऐसा करने में उनकी मदद करेI (image credit- Pinterest)

उनकी बातों को सुने

चाहे आप जितना भी व्यस्त क्यों ना हो थोड़ा सा समय निकालकर अपनी पत्नी या फिर अपनी मां को समय दे और उनके मनोभाव को सुने ताकि उन्हें यह ना लगे की उनके विचारों एवं भावनाओं कि घर पर किसी को भी कदर नहींI (image credit- Pinterest)