शादी के बाद स्टडी को कैसे प्लान करें

पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती। समाज में पढ़ाई को लेकर बहुत अवधारणाएं हैं कि लड़कियों को एक उम्र तक पढ़ाई करती अच्छी लगती है। शादी के बाद पढ़ाई करने का तो महिलाएं सोच ही नहीं सकती। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिनकी मदद से आप शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं (Image Credit: Pinterest)

रिश्ते के समय बात करें

अगर आपने पहले ही शादी के बाद पढ़ाई करने का सोच रखा है तो रिश्ते के समय अपने पार्टनर और ससुराल के साथ इस बात को क्लियर कर लें। अपने मन में पहले कोई धारणा बनाकर ना रखें कि वे मानेंगे या नहीं। इसलिए रिश्ते के समय ओपन बातचीत रखें।(Image Credit: Pinterest)

पढ़ाई पूरी होनी तक फैमिली प्लानिंग न करें

जितने समय तक आपकी पढ़ाई है तब तक फैमिली प्लानिंग मत करें। एक साथ पढ़ाई, बच्चा और फैमिली को संभालना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इस बारे में भी पार्टनर के साथ सलाह जरूर करें। (Image Credit: Pinterest)

ऑर्गेनाइज करें

शादी के बाद जिंदगी पहले जैसे नहीं रहती आपको कुछ एडजेस्टमेंट तो करनी ही पड़ती हैं। इसलिए अपने टाइम टेबल को ऑर्गेनाइज करें जिसमें आप अपने जरूरी कामों को पहले दे और उन्हें समय पर पूरा भी करें। (Image Credit: Pinterest)

पढ़ाई के साथ जॉब मत करें

पढ़ाई के साथ जॉब करना काफी हेक्टिक हो सकता है। इसलिए अपने खर्चों की बात अपने पार्टनर से करें और उन्हें यह बात को स्पष्ट करें कि जब तक आप पढ़ाई कर रही हैं आपके खर्च का बोझ उन्हें ही उठाना पड़ेगा। (Image Credit: Pinterest)

परिवार का सपोर्ट जरूरी

इस पूरी जर्नी में परिवार का सपोर्ट बहुत जरूरी है। उनके सपोर्ट के बिना आपके लिए चीजों के मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए शादी से पहले इस बात को निश्चित करें कि इस जर्नी में आपका ससुराल आपका साथ दें (Image Credit: Pinterest)