सोशल मीडिया अकाउंट को Hacking से बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

हैकिंग आज के समय एक बड़ा थ्रेट है। इसे कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे Phishing, पासवर्ड जान लेना, मालवेयर आदि। आईए जानते हैं कैसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं-

Strong Password

आपको अपने अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग और यूनीक पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आसानी से पता न लगाए जा सके।

2FA

अपने अकाउंट के लिए सिक्युरिटी की एक से ज्यादा लेयर बनाएं। 2FA में यूजर को सिस्टम को एक्सेस करने के लिए दो ऑथेंटिकेशन फैक्टर की जरूरत होती है।

Avoid Suspicious Links

आपको उन लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए जिसके सोर्स का आपको पता नहीं है।

Don't Share Personal Details

आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे यूजरनेम, आईडी या पासवर्ड को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

Secure Internet Connection

आपको हमेशा ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित इन्टरनेट कनेक्शन पर इस्तेमाल करना चाहिए न कि किसी भी पब्लिक और असुरक्षित नेटवर्क पर।

Use Official Website and App

आपको हमेशा ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करना चाहिए ताकि किसी भी तरह का खतरा न हो।

Monitor Account Regularly

आपको अपने अकाउंट की एक्टिविटी को नियमित तौर पर चेक करना चाहिए ताकि कोई भी गलत और संदिग्ध एक्टिविटी के बारे में पता चल पाए।