पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के 5 टिप्स

आजकल के बिज़ी स्केडुअल में से कुछ समय मिलते ही हम थोड़ा समय अपने पार्टनर के साथ गुज़ारना चाहते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बिताने वाले समय को क्वालिटी से भरपूर बनाना चाहते हैं तो ये ५ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। (Image: Pinterest)

Household Chores

जब आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आप अपने घर के छोटे-बड़े काम एक साथ मिलकर निपटा सकते हैं। इन कामों में कुकिंग, डस्टिंग और साफ-सफाई जैसे काम हो सकते हैं। एक तो आपके काम फटाफट से निपट जाएंगे दूसरा आपका दिन अच्छा गुज़रेगा। (Image: Pinterest)

Long Drive Is A Good Idea

अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएंगे तो यह भी आप दोनों के लिए क्वालिटी टाइम का बिताने का अच्छा आईडिया हो सकता है। आप अपना फेवरेट म्यूजिक लगा कर एक दूसरे के साथ छोटी-मोटी प्यार भरी बातें कर सकते हैं। (Image: Unsplash)

Play Online Games

आजकल डिजिटल ज़माने में पार्टनर्स एक दूसरे के साथ ऑनलाइन गेम्स खेल कर भी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। अगर आप कम्पटीशन करते हैं तो इससे एक नया फन आईडिया भी ऐड हो सकता है। (Image: freepik)

Arrange A Date Night

कैंडल लाइट डिनर या डेट नाईट बरसों पुराना रोमांटिक आईडिया है। आप दोनों कहीं बाहर रोमांटिक प्लेस पर रोमांटिक डेट अर्रेंज कर अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाला पर्पस सॉल्व कर सकते हैं। (Image: Health)

Sit Idle And Talk

कभी-कभी आप दोनों कुछ भी न कर के एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। खुले आसमान के नीचे अपने फ़ोन्स को दूर रख कर एक दूसरे को अपना क्वालिटी टाइम देने का आईडिया भी बहुत अच्छा है।(Image: FemininBio)