Motivated: मंजिल तक पहुंचने के लिए इन तरीकों से करें खुद को मोटिवेट

किसी को काम को करने में तब ही अधिक मजा आता है, जब उसे हम अपने पूरे दिल और लगन के साथ कर रहे हैं। अन्यथा किसी भी काम को करने का कोई फायदा ही नहीं है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
motivated (Pinterest)

How to Stay Motivated To Achieve Your Goals (Image Credit: Pinterest)

How to stay motivated to achieve your goals: किसी को काम को करने में तब ही अधिक मजा आता है, जब उसे हम अपने पूरे दिल और लगन के साथ कर रहे हैं। अन्यथा किसी भी काम को करने का कोई फायदा ही नहीं है। जब भी हम कोई टारगेट को सेट करते हैं, तो हमें वहां तक पहुंचने के लिए कई सारी दिक्कतों को पार करना होता है। इन दिक्कतों को पार करने में बेशक पहले बहुत मजा आता हो, लेकिन जब काम इच्छानुसार नहीं होता है, काफी ज्यादा हर्ट भी होता है। कभी -कभीतो मन में ऐसे विचार आते हैं कि सब कुछ बंद करें और यहां से भाग जाएं। लेकिन इस तरह से किसी भी परेशानी का हल नहीं निकलता है। ऐसी स्थिती में हम चाहतें है कि कोई हमें सपोर्ट या गाइड करें। भले ही वह लोग हमें मदद भी करें। लेकिन जितना हम अपने बारे में जानते हैं उतना और कोई नहीं जानता है। आज यहां आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताई जाएगी, जिससे आपको हमेशा अपने आपको मोटिवेट करना है।

Advertisment

मंजिल तक पहुंचने के लिए इन तरीकों से करें अपने को मोटिवेट, जल्द मिलेगा रिजल्ट

मेनेज करना सीखें

किसी भी काम को करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है। आप इंसान है हर चीज को एक साथ करना हर किसी के लिए थोड़ा  मुंश्किल होता है। अगर आप कोई बिजनेस खोलने की कोशिश कर रहें हैं, तो सबसे पहले आपको एक-एक करके समय के साथ चीजों को मेनेंज करना आना चहिए। जैसे -जैसे आपके एक-एक काम लाइन वाइस होते रहेंगे। आपके अंदर खुद से ही  मोटिवेशन आता रहेगा। यदि आप जल्दबाजी करतें हैं, तो आपका काम बिगड़ भी सकता है। 

फेल होने से डरें न

यदि आप अपना कोई भी काम समयनुसार करने में असक्षम हो जाते हैं या अपने काम में फेल हो जाते हैं। तो आपको डरने या शर्म करने की जरुरत नहीं है। कोई भी इंसान गलती करके ही सिखता है। इसलिए आप कोशिश करते रहें। एक बार गलती होगी, दूसरी बार नहीं। इस तरह बोलकर या समझाकर आप खुद को मोटिवेट कर सकते हैँ।

Advertisment

टारगेट करें सेट

किसी भी काम को कम्पलीट करने के लिए अपने आप को टाइम दें। उस समय़ के अंदर आपको अपना वह टारगेट पूरा करना है। इस तरह से आप खुद को मोटिवेट करके अपने काम को पूरा करें। अन्यथा आपका काम समय पर पूरा होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

खुद के लिए निकालें समय

जिंदगी में एक अच्छी जगह पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। दिन-रात एक करके ही सपने पूरे किए जाते हैं। मंजिल को हासिल करना बहुत जरुरी है। लेकिन अपने लिए समय निकालना और भी जरुरी है। यदि आप अपने आपको समय देने में असमर्थ हैं, तो ऐसी मेहनत करने का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा दिमाग को एक्टिव और फ्रेश फील कराने के लिए भी आप खुद को अपना क्वालिटी टाइम दें।

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन आकांक्षा तिवारी का है।

Advertisment