Procrastination: आप भी परेशान हैं इस समस्या से तो जानें उपाय

क्या आप भी है करते है चीज़ों को टालमटोल, आपका भी मन नहीं करता कोई काम एक बार में करने का तो जानें कुछ उपाय।

What is procrastination

यह एक बहुत आम समस्या है जिसमें हम एक लूप में फंस जाते है। इसमें हम काम को Delay करते है जिससे हमारा कीमिति समय निकल जाता है।

1. Playlist

इस तकनीक में आप एक प्लेलिस्ट बना सकते है। इसमें ऐसे म्यूजिक को शामिल करें जिससे आपको ऊर्जा मिलती है और आपका मूड अच्छा होता है।

आज का काम अभी करें

टालमटोल में जो हमें परेशानी आती है वह है कि हम काम में बहुत ज्यादा देरी करते रहते है लेकिन आपने उस काम को अभी करना है उसमें एक मिनट की देरी भी नहीं करनी है।

Goal Gamification

आपने कार्य को एक गेम की तरह लीजिए। अपने कार्य की एक चेकलिस्ट बना लीजिए जैसे जैसे आपका काम होता जाएगा आप लेवल बढ़ता जाएगा।

Reward System

अगर आपका किसी कार्य को टालमटोल करने का मन कर रहा है तो आप उस कार्य के बदले में रिवॉर्ड रख सकते है इससे आपको कार्य करने में मदद मिलेगी।