Landslide की स्थिति के दौरान खुद की सेफ्टी का कैसे रखें ध्यान

केरला में लैंडस्लाइड के कारण मरने वालों की संख्या 151 तक पहुंच गई। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 1,000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया और 187 लोग अभी भी गायब हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे लैंडस्लाइड के दौरान आप अपनी सेफ्टी का ध्यान रख सकते हैं-

प्लान

अगर आपको लैंडस्लाइड की आशंका है तो आपको ऐसा प्लान बनाकर रखना चाहिए जिससे आपको यह पता हो कि कैसे आप किसी सुरक्षित जगह पर जा सकते हैं।

जागते रहने की कोशिश करें

लैंडस्लाइड की स्थिति होने पर आप अलर्ट रहे क्योंकि बहुत सारी घटनाएं लोगों के सोने पर हो जाती हैं।

ड्राइविंग को करें अवॉइड

लैंडस्लाइड के दौरान ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए इसे अवॉइड ही करें।

आसपास की आवाजों पर ध्यान दें

लैंडस्लाइड के दौरान अपने आसपास की आवाजों पर ध्यान दें जैसे पेड़ गिरना या फिर कीचड़ और मलबा गिरने की आवाज आ सकती है।

पानी के बहाव को लेकर अलर्ट

अगर आप किसी वाटर बॉडी के पास है तो आपको पानी के बहाव को लेकर भी अलर्ट रहना चाहिए।

तटबंधन ज्यादा संवेदनशील

ऐसी स्थिति में तटबंधन ज्यादा संवेदनशील होते हैं । ऐसे में सड़क पर चलते समय आप टूटे हुए रास्तों और कीचड़ पर ध्यान दें।

खुद को जागरूक रखें

किसी भी इमरजेंसी के लिए आप टेलीविजन और रेडियो के साथ कनेक्ट रखें ताकि आपको पल-पल की जानकारी रहे।