पूजा में Pandal Hopping के वक्त अपने Skin का कैसे ख्याल रखे

पूजा यानी दिन भर बाहर घूमना, तरह-तरह के खाने का मजा लेनाI इन सब में कहीं आपके त्वचा को नुकसान न पहुंचे इसलिए इन बातों का अवश्य ध्यान रखे और अपने त्वचा की देखभाल करे- (image credit- Anandabazar Patrika)

मुंह को अच्छे से धोए

दिन भर बाहर रहने के कारण हमारे चेहरे को धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है जिसके वजह से त्वचा का नुकसान होता है इसलिए घर पहुंचने के तुरंत बाद ही अपने चेहरे को किसी अच्छे से फेस वॉश से अवश्य धोए ताकि आपके चेहरे में जमा हुआ मैल धुल जाएI (image credit- Pinterest)

मेकअप रिमूवर का उपयोग करे

पूजा के पांचो दिन हर किसी की ख्वाहिश रहती है कि वह अच्छा दिखे इसलिए हम निकलने से पहले मेकअप करना बिल्कुल नहीं भूलते लेकिन घर पहुंचने के बाद उसे मेकअप को निकलना क्यों भूल जाते है? इसलिए याद से एक जेंटल मेक रेमोवेर के मदद से चेहरे से मेकअप को निकालेI (image credit- Pinterest)

लाइट मेकअप करे

पूजा में हम जरूर चाहेंगे कि हम सबसे अलग दिखे लेकिन इसके चक्कर में कहीं हम अपने स्किन को नुकसान ना पहुंचाए? इसलिए त्वचा पर लाइट मेकअप का उपयोग करे और प्रोडक्ट को जांच कर इस्तेमाल करेI (image credit- Pinterest)

सनस्क्रीन ना भूले

दुर्गा पूजा में हर बंगाली पंडाल के बाहर लाइन लगाकर प्रतिमा देखने का इंतजार करता है चाहे कितनी ही कड़ी धूप क्यों ना हो ऐसे वक्त में धूप की किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलेI (image credit- Pinterest)

खाने का ख्याल रखे

दिन भर बाहर रहना यानी बाहर का खानाI खैर हम बाहर खाने को तो नहीं डाल सकते लेकिन इतना जरूर ध्यान रख सकते है कि हम अतिरिक्त तेल वाले, मसालेदार खाना ज्यादा ना खाए क्योंकि ऐसे पकवान न केवल हमारी त्वचा बल्कि हमारे शरीर को भी नुकसान पहुंचा सकती हैI (image credit- News 18 Bangla)

हाइड्रेटेड अवश्य रहे

दोस्तों के साथ पंडल हॉपिंग करते-करते हम अपने सेहत का ख्याल रखना भूल ही जाते हैI ऐसे में पानी का ख्याल किसी को भी नहीं रहता जो की सबसे ज्यादा जरूरी है धूप में आपकी स्क्रीन की हाइड्रेशन छिन जाती है इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहेI (image credit- Pinterest)