कैसे Vulnerability का आपकी सेक्स लाइफ पर प्रभाव पड़ता है?

वल्नरेबल होना एक पंछी के जैसा है जहां पर आपको रिस्क तो होता है लेकिन आपके पास एक खुला आसमान भी है जहां पर आप आजाद हैं तो आईए जानते हैं कि इसका सेक्स लाइफ पर क्या असर पड़ता है? (Image Credit: iStock)

True With Yourself

जब आप वल्नरेबल होते हैं तब आप बिल्कुल रियल होते हैं। उसमें कुछ भी दिखावा नहीं होता है जिससे सेक्स के दौरान आपके संबंध अच्छे बनते हैं।(Image Credit: iStock)

Trust

वल्नरेबल होने पर एक-दूसरे के बीच में भरोसा और बॉन्ड बनता है क्योंकि आप अपनी सच्चाई दूसरों को दिखाते हैं। आप दूसरों को खुश करने के लिए झूठ नहीं बोलते हैं। (Image Credit: iStock)

Acceptance

जब हम वल्नरेबल होते हैं तब हम खुद को स्वीकार करते हैं चाहे। इससे आप सेक्स के दौरान कॉन्फिडेंट रहते हैं जिससे प्लेजर बढ़ता है। (Image Credit: iStock)

Emotional Openness

वल्नरेबल होने से आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में डरते या शर्म आते नहीं है। आप उनको लेकर बिल्कुल ओपन होते हैं जिससे भी आपका सेक्सुअल रिलेशन बढ़िया होता है।(Image Credit: iStock)

Try New Things

जब लोग वल्नरेबल होते हैं तो वह रिस्क लेने से डरते नहीं है। इससे आप नई-नई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो सेक्स लाइफ के लिए बहुत अच्छी चीज है। (Image Credit: iStock)

Self Exploration

वल्नरेबल होने पर आप खुद को भी खोजना शुरू कर देते हैं कि मैं क्या हूं या मैं क्या चाहता हूं। यह चीज भी सेक्स लाइफ पर अच्छा असर डालती है। (Image Credit: iStock)

Conclusion

वल्नरेबल होने से आप बहुत सारी जंजीरों को तोड़ देते हैं। इसमें रिस्क जरूर शामिल होता है लेकिन जब आप इसकी सही ताकत पहचान लेते हैं तब आपकी सेक्स लाइफ पर इसका पॉजिटिव असली पड़ता है। (Image Credit: iStock)