कैसे महिलाएं दूसरों के Approval लेना बंद करें?

महिलाओं को दूसरों से अप्रूवल लेने की आदत बहुत होती है क्योंकि वह शुरू से ही दूसरों से इजाजत लेती आई है। अब उन्हें इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपने फैसले लेने में सक्षम है। आईए जानते हैं कि कैसे महिलाएं दूसरों से अप्रूवल लेना बंद कर सकती हैं-(Image credit: Freepik)

Set Boundaries

महिलाओं को दूसरों से एक बाउंड्री जरूर मेंटेन करनी चाहिए ताकि वह अपनी आइडेंटी को बरकरार रख सकें। दूसरों से ज्यादा अप्रूवल लेने से हम खुद को कई बार खत्म ही कर लेते हैं।(Image credit: Freepik)

Say No

अगर दूसरे आपको हर बात पर सुझाव दे रहे हैं और आपको अपने तरीके से ही चलाने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको उन्हें मना करने की आदत डालनी होगी(Image credit: Freepik)

Stay Around Nourishing People

ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपको अच्छे कामों के लिए बढ़ावा दें और आपको मोटिवेट करें। इससे आपके अंदर सकारात्मकता आएगी। (Image credit: Freepik)

Self Awareness

खुद के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है जैसे हमें क्या अच्छा लगता है, हमारी पसंदीदा चीज क्या है, हमारी ताकत क्या है और हमारी कमजोरी आदि। इससे भी आपको अपने फैसले लेने में मदद मिलेगी। (Image credit: Freepik)

Self Acceptance

कभी भी गलतियां करने से घबराना नहीं चाहिए और इसके लिए खुद को अस्वीकार करना भी सही नहीं है। इसलिए आप जैसे भी है खुद को स्वीकार कीजिए। (Image credit: Freepik)