हरियाली तीज पर पति अपनी पत्नी को दें ये कीमती गिफ्ट

इस वर्ष हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है। इस दौरान महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। आइये जानते हैं कि हरियाली तीज पर आप अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।

जूलरी

महिलाओं को गिफ्ट करने के लिए जूलरी के अच्छा ऑप्शन है। आप उन्हें हार, कंगन या बालियों की जोड़ी या ऐसा ही कोई कीमती उपहार दे सकते हैं। आप त्योहार की हरी थीम के अनुरूप पन्ना जैसे हरे रत्नों वाले आभूषण चुन सकते हैं।(Image Credit-Printrest)

साड़ी या लहंगा

हरे रंग की साड़ी या लहंगा जैसी पारंपरिक भारतीय कपड़े हरियाली तीज के लिए एक आदर्श गिफ्ट हो सकते हैं। यह आपकी पत्नी को स्पेशल महसूस करा सकते हैं और अगर ये हरे रंग का हो तो और भी बेहतर होगा।(Image Credit-Bewkoof)

स्पा या वेलनेस पैकेज

लाड़-प्यार और आराम का एक दिन एक अद्बहुत उपहार हो सकता है। आप अपनी पत्नी के लिए एक स्पा डे बुक कर सकते हैं या उसे एक वेलनेस पैकेज गिफ्ट में दे सकते हैं।(Image Credit-Etsy)

कस्टम जूलरी

पारंपरिक आभूषणों के बजाय आप अपनी पत्नी को कस्टम-निर्मित जूलरी देने पर विचार कर सकते हैं जो आप दोनों के लिए विशेष हो।(Image Credit-TJC)

परफ्यूम सेट

महिलाओं को अक्सर परफ्यूम बहुत पसंद होती है इसलिए आप आपकी पत्नी को पसंद आने वाली खुशबू वाला एक शानदार परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकते हैं।(Image Credit-Southern Living)

फैशनेबल आइटम्स

एक डिजाइनर हैंडबैग, एक स्टाइलिश स्कार्फ या कोई स्टाइलिश चश्मा जैसे फैशनेबल सामान उपहार में देने पर विचार करें।यह आपकी पत्नी को जरुर पसंद आयेंगे। (Image Credit-Made in china)

आरामदायक झूला

हरियाली तीज पर झूले का बहुत महत्त्व होता है। आप अपनी पत्नी को एक आरामदायक झूला गिफ्ट कर सकते हैं। उह उनके लिए एक बेहतरीन उपहार हो सकता है।(Image Credit-Whats Hot)