Sushmita Sen: सुष्मिता सेन के निभाए कुछ आईकॉनिक किरदार

मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन समाज की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है लेकिन इसके साथ वह फिल्मी दुनिया के फैंस के दिलों की धड़कन भी है जिन्होंने अपने कई यादगार किरदारों से हम सभी का दिल जीता है- (image credit- Pinterest)

दस्तक (1996)

यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसके साथ सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था मजे की बात यह है कि फिल्म में उन्होंने अपना ही मिस यूनिवर्स का किरदार अदा किया जिसके लिए मानसिक तौर पर कमजोर शरद पागल हो चुका थाI (image credit- IMDb)

बीवी नंबर 1 (1999)

यह फिल्म उस साल की सबसे हास्यकर फिल्म मानी जाती है जहां पर उन्होंने सलमान खान और करिश्मा कपूर के अलावा रूपाली की भूमिका निभाई थीI फिर मैं उनका रोल इतना ही सबको पसंद आया था कि उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला थाI (image credit- IMDb)

आंखें (2002)

यह एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म थी जहां सुष्मिता अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल के साथ मुख्य भूमिका में देखी गई थीI फिल्म में उन्होंने नेहा नामक अध्यापिका का किरदार निभाया थाI सेन की अभिनय को क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया गया थाI (image credit- IMDb)

फिलहाल (2002)

मेघना गुलजार की पहली निर्देशित फिल्म फिलहाल में सुष्मिता सेन ने संजय सूरी, पलाश सेन, तब्बू के साथ मुख्य भूमिका में देखी गईI जहां उन्होंने एक सरोगेट मदर का रोल निभाया थाI फिल्म में उनकी अभिनय की इतनी चर्चा हुई यहां तक की बीबीसी ने भी उनकी प्रशंसा कीI (image credit- IMDb)

मैं हूं ना (2004)

मैं हूं ना अब तक की उनके करियर की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रही हैI जहां पर उनके शाहरुख खान के साथ केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा थाI इसके अलावा मिस चांदनी के किरदार में वह सबके लिए एक स्टाइल आईकॉन बन गईI (image credit- IMDb)

चिंगारी (2006)

भूपेन हजारिका के उपन्यास 'पोस्टमैन एंड द प्रॉस्टिट्यूट' पर आधारित इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने बासंती नामक एक वैश्या का किरदार अदा किया थाI उनका अभिनय इतना ही असरदार था की क्रिटिक्स भी उनसे बेहद प्रभावित हुएI (image credit- IMDb)

निर्बाक (2015)

यह सुष्मिता के करियर की पहली बंगाली फिल्म थी जिसे निर्देशित किया था श्रीजीत मुखर्जी नेI फिल्म में सुष्मिता सेन का किरदार इतना ही प्रभावशाली था कि क्रिएट दर्शक दंग रह गए उनकी कलाकारी देखकरI (image credit- IMDb)

आर्या (2020)

आर्या सुष्मिता सेन की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज़ बनी जहां पर उनके सशक्त किरदार आर्या के माध्यम से उन्हें दर्शन एवं क्रिटिक्स दोनों से प्रशंसा मिलीI आर्या के लिए सुष्मिता को कई पुरस्कार मिले और यह सीरीज़ एमी के लिए भी नॉमिनेटेड हुईI (image credit- IMDb)

ताली- बजाऊंगी नहीं बजवाऊंगी (2023)

ताली के माध्यम से हमें सुष्मिता के अभिनय का एक अलग ही रूप देखने को मिलाI सीरीज़ में उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाया जिसके माध्यम से उन्होंने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए हमारा नज़रिया ही बदल दियाI (image credit- IMDb)